Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिशा पाटनी के घर हमले में नया अपडेट: एक दिन पहले पार्सल के बहाने आए थे बदमाश, वॉइस मैसेज से भी धमकाया

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 12:52 PM (IST)

    बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है। उसने कहा कि दिशा और उनकी बहन ने संतों के खिलाफ वीडियो बनाए थे। पुलिस जांच में जुटी है और बदमाशों की तलाश कर रही है। दिशा के पिता ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने की बात कही है। पुलिस डिजिटल फुट प्रिंट भी तैयार कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए फाइल फोटो का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग के बाद अब गोल्डी बरार गिरोह के रोहित गोदारा ने वाइस मैसेज भेजकर धमकाया। शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित मैसेज के जरिये उसने कहा कि दिशा पाटनी व उनकी बहन खुशबू पाटनी के घर हमने फायरिंग कराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशबू पाटनी ने संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य के विरुद्ध वीडियो बनाए थे। जो हमारे संतों का अपमान करेगा, उसके साथ ऐसा ही होगा। गैंग्स्टर ने बालीवुड को भी धमकाया कि संतों व देवी-देवताओ का अपमान बंद करो। कुछ इंटरनेट मीडिया यूजर्स का संदर्भ देकर कहा कि हमारा नाम लारेंस विश्नोई गिरोह से न जोड़ा जाए, वह ढोंगी आदमी है।

    गैंगस्टर रोहित ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली, कहा- विश्नोई गिरोह से नाम न जोड़ें

    जुलाई में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने लड़कियों के 'लिवइन रिलेशनशिप' में रहने पर टिप्पणी की थी। इसके विरोध में रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी ने वीडियो जारी किया था। शुक्रवार सुबह 3.46 बजे उनके सिविल लाइंस स्थित घर पर बाइक सवार बदमाश फायरिंग कर फरार हो गए थे। बाद में गोल्डी बरार-रोहित गोदारा ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट लिखी कि संतों व सनातन का अपमान करने वालों को छोड़ेंगे नहीं।

    स्वचालित हथियार से किए फायर

    पुलिस के अनुसार, स्वचलित विदेशी हथियारों से तीन ब्रस्ट फायर किए गए, जिनसे निकली नौ गोलियां दीवारों पर जा धंसी। दिल्ली की ओर से आए बदमाश फायरिंग के बाद नैनीताल रोड की ओर भागे। उनकी कई सीसीटीवी फुटेज मिली हैं। उनकी अपाचे बाइक दिख रही मगर, नंबर स्पष्ट नहीं है। बाइक चलाने वाले बदमाश को सभी रास्तों की जानकारी थी, इस आधार पर उसके स्थानीय होने की आशंका भी जताई जा रही। बदमाशों की तलाश में छह टीमें लगाई गई हैं।

    पिता ने दी जानकारी

    शनिवार को दिशा पाटनी के पिता रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी ने बताया कि गुरुवार तड़के भी बदमाशों ने उनके घर के पास फायरिंग की थी। सुबह 6.30 बजे पड़ोसी दिनेश टंडन ने जानकारी दी मगर, यकीन नहीं हुआ। इसके 10 मिनट बाद ही पत्नी पद्मा पाटनी के मोबाइल फोन पर कॉल आई। फोन करने वाले युवक ने कहा कि उनका पार्सल आया है। पद्मा ने कोई ऑर्डर नहीं किया था, फिर इतनी सुबह पार्सल आने का समय भी नहीं होता।

    शक होने पर कर दिया था इनकार

    शक होने पर पद्मा ने फोन पर ही कह दिया कि मेरा पार्सल नहीं है, ना ही मुझे लेना है। जगदीश बोले, इसके बाद शुक्रवार 3.40 बजे दरवाजे पर आहट होने पर पालतू कुत्ता भौंका तो आंख खुली। बालकनी से सड़क की ओर देखा तो बाइक सवार दो युवक खड़े थे। आवाज लगाकर पूछा कि यहां क्यों खड़े हो, इतने में एक बदमाश ने ताबड़तोड़ फायर झोंक दिए।

    ऐसे में तुरंत फर्श पर लेटकर जान बचाई। इस बीच एक गोली उनके घर की खिड़की के कांच को तोड़कर अंदर घुस गई। इस प्रकरण की जांच में एसटीएफ बरेली, नोएडा और मेरठ की यूनिट भी जुट गई। ये इकाइयां लारेंस विश्नोई गिरोह पर भी काम चुकी हैं।

    वीरेंद्र चारण को पिछले वर्ष जारी हो चुका है रेड कॉर्नर नोटिस

    पुलिस के मुताबिक, गोल्डी बरार गैंग के वीरेंद्र चारण का पिछले वर्ष 14 मई को सीबीआइ रेड कार्नर नोटिस जारी कर चुकी है। यह मूल रूप से राजस्थान के चोरू जिले के बोबासर चरनान गांव का निवासी है। इसने दिलीप रजक नाम से अपने सभी फर्जी दस्तावेज तैयार कराए हैं।

    उन्हीं दस्तावेजों की मदद से वह इटली, दुबई तुर्की आदि देशों में यात्रा कर चुका है। पिछले वर्षों में वह अनूपगढ़ से 12 किलो हेरोइन में भी पकड़ा जा चुका है। वर्तमान में यह रंगदारी, मर्डर असलाह सप्लाई में वांछित है। इस हमले में इसका भी नाम आया था।

    पुलिस तैयार कर रही सभी डिजिटल फुट प्रिंट

    पुलिस अपने गांडीव पोर्टल के माध्यम से दोनों अपराधियों के डिजिटल फुट प्रिंट तैयार कर रही है। सीसीटीवी की मदद से पुलिस को जो फोटो बदमाश की मिली हैं उसके माध्यम से वह एक डिजिटल स्कैच तैयार करा रहे हैं और उसी स्कैच को इस पोर्टल पर अपडेट करने के बाद उसकी सभी ट्रेवल हिस्ट्री, होटल, बार्डर पार करना समेत सभी जानकारियां उपलब्ध हो जाएंगी।

    यह है इन छह टीमों का काम

    • एसएसपी के नेतृत्व में तैयार छह टीमों में से पहली टीम एसपी ट्रैफिक की है जो पूरे आइ ट्रिपल सी के माध्यम से बदमाशों की लोकेशन निकाल रही है।
    • दूसरी टीम एसपी क्राइम की है जो त्रिनेत्र और नेट ग्रिड पर काम कर रही है।
    • तीसरी टीम एसपी नार्थ की है जो शहर के बहार जाने पर बदमाशों की लोकेशन ट्रेस कर रही है।
    • चौथी टीम एसपी सिटी की है जो लोकल बदमाशों पर काम कर रही है। आशंका है बाइक चालक लोकल बदमाश है।
    • पांचवी टीम एसओजी की है जो एसटीएफ के साथ को-ऑर्डिनेट कर रही है
    • छठी टीम दूसरी एसओजी की है जो सर्विलांस के साथ को-ऑर्डिनेट कर रही है।

    पिता ने दिशा की सुरक्षा बढ़ाने की कही बात

    घटना की जानकारी होते ही दिशा पाटनी ने अपने पिता से बात की। पिता ने उनके सुरक्षाकर्मियों व साथियों से बात कर कहा है कि दिशा के घर के आस-पास की सुरक्षा को बढ़ा दें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई बात लगे तो तत्काल ही उन्हें सूचित करें। जगदीश पाटनी बताते हैं कि, उनकी बड़ी बेटी खुशबू पाटनी एक पब्लिक फिगर है, वह इंटरनेट मीडिया इंफ्लूएंशर है। उसकी वीडियो को तोड़-मोड़कर पेश किया गया। किसी भी संत का अपमान नहीं किया गया है।

    हमारी सभी छह टीमें लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी हैं, अभी तक यह ट्रेस किया जा चुका है कि दोनों बदमाश भोजीपुर तक गए हैं। वहां से वह कहां गए इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही इस पूरे प्रकरण का राजफाश किया जाएगा।  - अनुराग आर्य, एसएसपी।