Updated: Sat, 13 Sep 2025 01:08 AM (IST)
बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की। सीसीटीवी फुटेज में दो लोग स्पोर्ट्स बाइक पर विदेशी पिस्टल से गोलियां चलाते दिखे। पुलिस जांच में जुटी है और टोल प्लाजा के कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। गुरुवार को भी फायरिंग की घटना हुई थी। सुरक्षा को देखते हुए दिशा पाटनी के घर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है
जागरण संवाददाता, बरेली। पुलिस ने जब घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो कई चीजें स्पष्ट हुईं। स्पोर्ट्स बाइक से दो बदमाश विदेशी पिस्टल लेकर आए थे। उन्होंने दिशा पाटनी के मकान की पहली मंजिल को निशाना बनाया। उन्होंने तीन ब्रस्ट फायर किए जिससे नौ गोलियां निकलीं और दिशा के घर की दीवार पर जा टकराईं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हालांकि, दीवार पर नौ से अधिक निशान दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि दीवार से टकराने के बाद गोलियों ने कई जगह दीवार को क्षतिग्रस्त किया है। स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है। पुलिस के मुताबिक, फायरिंग की आवाज से उनके घर के कुत्ते भौंकने लगे।
इससे परिवार के सदस्यों की आंख खुली तो उन्हें गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी। जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो बाइक से दो बदमाश भाग रहे थे। इसके बाद रात करीब 4:30 बजे उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी तो मौके पर फोर्स पहुंची। सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो उसमें दो बदमाश फायरिंग करते हुए दिखाई दिए।
बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने फायरिंग की थी। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज का पीछा किया तो पता चला कि बदमाश बरेली से नहीं बल्कि किसी दूसरी जगह से आए थे। जो पिस्टल उन्होंने फायरिंग के लिए इस्तेमाल की वह भी भारत की नहीं लग रही है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि वह पिस्टल अवैध तरीके से भारत में लाई गई होगी। इसके अलावा बदमाशों का जो हुलिया और पहनावा है वह भी बरेली के आस-पास का नहीं लग रहा है। गुरुवार तड़के भी हुई थी फायरिंग, उस समय समझ नहीं सके जगदीश पाटनी पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज चेक की तो पता चला कि दिशा के घर पर सिर्फ शुक्रवार तड़के ही नहीं बल्कि गुरुवार तड़के भी बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग की थी।
वह भी एक स्पोर्ट्स बाइक से आए और उन्होंने भी फायर किया था, लेकिन वह एक ही फायर था और दिशा के घर से थोड़ा से आगे की तरफ किया गया था। आशंका जाहिर की जा रही है कि गुरुवार तड़के जो बदमाश आए थे उन्हें उनके घर की सही लोकेशन की जानकारी नहीं थी। इसलिए वह हवाई फायर करके ही फरार हो गए।
पुलिस ने उन दोनों बदमाशों की तलाश में भी टीमें लगा दी हैं। रामपुर की तरफ से आए विलयधाम होते हुए फरार पुलिस ने जब शहर के सीसीटीवी को खंगाला तो पता चला कि बदमाश रामपुर की तरफ से आए। झुमका चौराहा होते हुए शहर में प्रवेश किया। इसके बाद वह स्वाले नगर, किला पुल होते हुए चौपुला पुल के नीचे पहुंचे। कुछ देर तक गालियों को ढूंढा और बाद में दिशा पाटनी के घर पहुंच गए।
व हां फायरिंग के बाद उन्होंने वापसी में झुमका चौराहे पर रास्ता नहीं चुना बल्कि, किला से मिनी बाइपास होते हुए नैनीताल रोड पहुंचे और वहां से विलयधाम कट से होते हुए हाईवे पर निकल गए। पुलिस ने विलयधाम से हाईवे तक जाते हुए उनकी लोकेशन ट्रेस कर ली है। इसके बाद वह कहां गए, इसके लिए टीमें काम कर रही हैं। पुलिस ने खंगालना शुरू किए टोल प्लाजा के कैमरे पुलिस का कहना है कि हाईवे पर कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं।
इसकी वजह से बदमाशों की लोकेशन केवल टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज से ही स्पष्ट हो सकती है। जिस टोल प्लाजा पर बदमाशों की फुटेज मिलेगी बदमाश उसी ओर को भागे होंगे। पुलिस का कहना है कि बदमाश बरेली के आस-पास के नहीं लग रहे हैं। इस घटनाक्रम की जानकारी के लिए खुफिया एजेंसियां भी जुट गई हैं।
कुछ भी स्पष्ट कहने से बच रहे पड़ोसी
फायरिंग के बाद पड़ोस के लोगों में भी दहशत का माहौल है। इस घटना के बारे में कोई भी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। लोगों का कहना है कि उन्होंने न कुछ देखा और न ही किसी भी तरह की कोई फायरिंग की आवाज सुनी। पड़ोसियों से अधिक बात करने का प्रयास करने पर सभी अपने-अपने घरों में चले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस घटना का राजफाश किया जाएगा।
घटना से पहले रेकी की आशंका
इस पूरी घटना में एक सवाल यह भी है कि यदि बदमाश बाहर से आए थे तो उन्हें दिशा के घर की सटीक लोकेशन कैसे मिली? ऐसे में आंशका है कि उनके घर की लोकेशन की सटीक जानकारी के लिए रेकी की गई हो। क्योंकि बिना रेकी के तड़के सटीक घर पर फायरिंग करना बेहद मुश्किल है। पुलिस इसलिए पिछले आठ-10 दिनों तक का सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर यह भी देख रही है कि दिशा के घर के आस-पास किस-किस व्यक्ति का मूवमेंट रहा था।
असलाह समेत पुलिस बल तैनात
जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को हुई वैसे ही एसएसपी ने असलाह समेत एक गार्द को उनके घर के बाहर ड्यूटी पर लगा दिया है, जिससे यदि दोबारा से कोई उनके घर पर आने का प्रयास करता है तो उसे पकड़ा जा सके। क्या होता है ब्रस्ट फायर ब्रस्ट फायर एक ऐसा फायरिंग मोड है जो स्वचालित आग्नेयास्त्रों में होता है। इससे कोई भी शूटर को एक पूर्व निर्धारित संख्या में राउंड फायर करने में सक्षम बनाता है।
आमतौर पर हाथ से पकड़े जाने वाले हथियारों पर दो या तीन राउंड से लेकर आटोकैनन पर 50 या उससे अधिक राउंड एक बार ही ट्रिगर दबाकर किए जा सकते हैं। डीएम से मिलकर मांगा लाइसेंस घटना के बाद दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी डीएम अविनाश सिंह से भी मिले। उन्होंने अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।