Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार बरेली-नोएडा के बीच सीधी बस सेवा Bareilly News

    By Abhishek PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 07 Sep 2019 08:51 AM (IST)

    एक तरफ से किराया 309 रुपये तय किया गया है। यह बस वाया बदायूं बुलंदशहर रूट से नोएडा पहुंचेगी।

    पहली बार बरेली-नोएडा के बीच सीधी बस सेवा Bareilly News

    बरेली, जेएनएन : नोएडा और बरेली के बीच में सीधी बस सेवा शुरू हुई है। रुहेलखंड डिपो ने इस नए रूट पर पुराने बस अड्डे से रोडवेज बस का संचालन शुरू किया है।
    यह बस सुबह सात बजे बरेली से रवाना होगी। परिवहन निगम के अनुसार, बरेली से नोएडा तक 289 किलोमीटर का सफर दोपहर करीब ढाई बजे पूरा होगा। शाम चार बजे बस नोएडा बस अड्डे से बरेली के लिए रवाना होगी और देर रात करीब 11.30 बजे पुराने बस अड्डा पहुंचेगी। एक तरफ से किराया 309 रुपये तय किया गया है। यह बस वाया बदायूं, बुलंदशहर रूट से नोएडा पहुंचेगी। अगर रूट पर बस को पर्याप्त सवारियां मिलती है तो परिवहन निगम का स्थानीय प्रबंधन कुछ और बसें भी नोएडा के लिए संचालित करेगा।
    दिल्ली होकर पड़ता था लंबा सफर
    जिले से नोएडा जाने वाले लोगों की खासी तादाद है। पढ़ाई व नौकरी के सिलसिले में खासकर युवाओं का आएदिन नोएडा आना-जाना रहता है। अभी तक दिल्ली होकर वहां पहुंचाना होता था। अब सीधे बस मिलेगी।
    पहले जयपुर-अजमेर रूट पर ऑनलाइन बुकिंग
    रुहेलखंड डिपो ने नोएडा के लिए नई बस सेवा से पहले जयपुर और अजमेर रूट की गाडिय़ों को ऑनलाइन किया था। जिससे इन साधारण रोडवेज बसों में भी बुकिंग की सुविधा शुरू हुई थी। यह व्यवस्था 30 अगस्त से लागू हुई थी।
    नोएडा रूट पर वाया बदायूं, बुलंदशहर साधारण बस सेवा शुरू की है। फिलहाल एक बस है, अगर जरूरत दिखी तो और बसें भी चलाई जाएंगी। -सत्येंद्र कुमार वर्मा, एआरएम, रुहेलखंड डिपो,  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें