Digital Library : अब एडेड कॉलेज के छात्रों को एक क्लिक में पता चलेगा कहां रखी है किताब Bareilly News
बरेली और मुरादाबाद में रुहेलखंड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी एडेड महाविद्यालयों की लाइब्रेरी को डिजिटल मोड पर तैयार करना होगा।
बरेली, जेएनएन : बरेली और मुरादाबाद में रुहेलखंड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी एडेड महाविद्यालयों की लाइब्रेरी को डिजिटल मोड पर तैयार करना होगा। इसके तहत सभी किताबों को सॉफ्टवेयर के जरिये अपलोड करना होगा, जिससे छात्र एक क्लिक पर आसानी से किताबों का पता लगा सकें। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश प्रकाश ने इसके लिए योजना तैयार की है।जल्द ही इस संबंध में कॉलेजों को निर्देश जारी किए जाएंगे।
बरेली और मुरादाबाद मंडल में कुल 29 एडेड डिग्री कॉलेज हैं। इनमें 12 बरेली और 17 मुरादाबाद के शामिल हैं। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश प्रकाश के मुताबिक नैक मूल्यांकन सभी कॉलेजों को कराना है। इसके लिए सभी सुविधाएं भी होनी हैं। इसलिए एडेड कॉलेजों को अपनी लाइब्रेरी डिजिटल मोड पर चलाने के लिए निर्देश भेजे जाएंगे।
इसके लिए एक सॉफ्टवेयर है। जितनी भी किताबें हैं, वह उस पर अपलोड हो जाएंगी। छात्रों को लॉगिन-पासवर्ड के जरिये किताब का नाम लिखना होगा, एक क्लिक पर पता चल जाएगा कि किताब लाइब्रेरी में कहां रखी है। कॉलेज प्रबंधन को यह व्यवस्था अपने हिसाब से करनी होगी।
राजकीय कॉलेजों में हुई थी शुरुआत : करीब तीन साल पहले राजकीय डिग्री कॉलेजों को शासन की ओर से ई-लाइब्रेरी की सुविधा के लिए कुछ फंड दिया गया था। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के मुताबिक गुजरात की संस्था इनफ्लिब नेट ने इन कॉलेजों को मेंबरशिप देकर यह सुविधा शुरू की थी। कई कॉलेजों में अभी यह सुविधा दी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।