Dengue in Bareilly : एक दिन में 47 मरीजों में मलेरिया की पुष्टि, आंकड़ा पहुंचा 1017
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को सबसे ज्यादा मरीज 30 मरीज शेरगढ़ में और 14 मरीज मीरगंज ब्लाक में सामने आए हैं। इसी के साथ दो मरीज फतेहगंज पश्चिमी और एक मरीज मझगवां में संक्रमित मिला है। सभी मरीज प्लाजमोडियम वाईवैक्स से पीड़ित हैं। क्षेत्र में लगातार डेंगू के मरीज मिलने से जहां लोगों के बीच भी खौफ है। वहीं प्रशासन की भी नींद उड़ गई है।
जासं, बरेली : जिले में गुरुवार को एक बार फिर इस वर्ष अब तक सर्वाधिक मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हुई। एक दिन में 47 मरीजों में मलेरिया की पुष्टि के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1017 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को सबसे ज्यादा मरीज 30 मरीज शेरगढ़ में और 14 मरीज मीरगंज ब्लाक में सामने आए हैं। इसी के साथ दो मरीज फतेहगंज पश्चिमी और एक मरीज मझगवां में संक्रमित मिला है। सभी मरीज प्लाजमोडियम वाईवैक्स से पीड़ित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।