Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बरेली में पांच दिन से लापता भाजपा नेता की नहर में मिली लाश, हत्या का अंदेशा; जांच में जुटी पुल‍िस

    यूपी के बरेली में पांच दिन से लापता भाजपा शक्ति केंद्र संयोजक विष्णुकांत अग्रवाल का शव गुरुवार को गांव अकबराबाद से निकल रही नहर में उतराता मिला। जेब से ही पुलिस ने उनका मोबाइल बरामद किया हालांकि बाइक का सुराग नहीं लगा। स्वजन हत्या का अंदेशा जता रहे हैं।पोस्टमार्टम र‍िपोर्ट मौत का असल कारण सामने आएगा। पुल‍िस मामले की जांच में जुटी हे।

    By Dharmendra Kumar Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 02 Feb 2024 09:08 AM (IST)
    Hero Image
    नहर में उतराता म‍िला भाजपा नेता का शव।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, बहेड़ी। पांच दिन से लापता भाजपा शक्ति केंद्र संयोजक विष्णुकांत अग्रवाल का शव गुरुवार को गांव अकबराबाद से निकल रही नहर में उतराता मिला। जेब से ही पुलिस ने उनका मोबाइल बरामद किया, हालांकि बाइक का सुराग नहीं लगा जिसके आधार पर स्वजन हत्या का अंदेशा जता रहे हैं। शुक्रवार को पोस्टमार्टम में उनकी मृत्यु का असल कारण सामने आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहसील के गांव सकरस निवासी विष्णुकांत अग्रवाल भाजपा शक्ति केंद्र के संयोजक का दायित्व देख रहे थे। वे थोक-किराना सामान के विक्रेता थे। 27 जनवरी को फोन पर किसी से बात करते हुए वह घर से बिना कुछ बताए बाइक से निकल गए। उसके बाद से उनका स्वजन से संपर्क टूट गया था। दो दिन तक इंटरनेट मीडिया और अन्य साधनों से खोजबीन के बाद भी उनका सुराग न लग पाने पर स्वजन ने दो दिन पहले उनकी गुमशुदगी की दर्ज कराई।

    गुरुवार शाम करीब चार बजे किसी ने गांव अकबराबाद की बस्ती से कुछ दूर नहर में उनका शव उतराता देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी। विष्णुकांत के स्वजन भी मौके पर पहुंच गये और शव की पहचान की। कोतवाल प्रवीण सोलंकी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव को नहर से निकालकर उसे कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार, मृतक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिले। मौके पर किसी संघर्ष के निशान नहीं थे और शव काफी फूल चुका था।

    बड़ी संख्या में भाजपा नेता हुए एकजुट

    भाजपा नेता का शव मिलने की सूचना से पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं में भी खलबली मच गई। भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, राहुल गुप्ता, कुंवरसेन मौर्य, चौधरी संदीप सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सुरेश गंगवार आदि मौके पर पहुंचे। पुलिस से मामले की राजफाश की मांग की।

    बाइक न मिलने से उठ रहे कई सवाल

    स्वजन के अनुसार, विष्णु घर से अपनी बाइक से निकले थे। वे करीब आठ किलोमीटर दूर अकबराबाद क्यों गये? अगर यह हादसा था तो वे बाइक से उतरकर रात में नहर की ओर क्यों गये? उनकी बाइक कहां गई, जो स्वजन के साथ आमजन भी सवाल खड़े कर रहे हैं। हत्या का अंदेशा जता रहे हैं। मृतक अपने पीछे दो बेटे और दो बेटियों को छोड़ गए हैं। बड़े बेटे ने बताया कि खुले तौर पर तो पापा की किसी से दुश्मनी नहीं थी।

    घटना से संबंधित जब तक पीएम रिपोर्ट न मिल जाए तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। शव को पीएम के लिए भिजवाया गया है। छानबीन जारी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी।- प्रवीण सोलंकी, इंस्पेक्टर, बहेड़ी