Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में शांत हुआ दरगााह आला हजरत खानदान का विवाद, मन्नानी मियां बोले- मेरा बच्चा मेरे घर आ गया, रद करता हूं सब बातें

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Tue, 03 Aug 2021 06:15 AM (IST)

    Dargah E Ala Hazrat Khandan Dispute जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के फोटो वायरल होने के बाद आला हजरत खानदान में उपजा विवाद सोमवार रात शांत हो गया।

    Hero Image
    Dargah E Ala Hazrat Khandan Dispute : बरेली में शांत हुआ दरगााह आला हजरत खानदान का विवाद

    बरेली, जेएनएन। Ala Hazrat Dargah Khandan Dispute : जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के फोटो वायरल होने के बाद आला हजरत खानदान में उपजा विवाद सोमवार रात शांत हो गया। खानदान के सबसे बुजुर्ग शख्स मन्नानी मियां ने आडियो जारी कर दोपहर की प्रेस कांफ्रेंस की बातों को रद कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईद उल अजहा से पहले सलमान मियां दो अन्य लोगों के साथ मुख्यमंत्री से मिले थे। इसके फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने पर बुजुर्ग मन्नान रजा खां उर्फ मन्नानी मियां ने जमकर विरोध किया था। उन्होंने काजी उल हिंदुस्तान व अपने भतीजे असजद रजा के ओहदे तक पर सवाल खड़े कर दिए थे। काजी उल हिंदुस्तान के दामाद सलमान मियां को हटाने तक को कह दिया था। खानदान का यह विवाद इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया।

    देश-विदेश से लोगों ने इस पर कमेंट पोस्ट करने शुरू कर दिए। चार दिन के विवाद के बाद सोमवार रात मन्नानी मियां ने विवाद का पटाक्षेप कर दिया। उन्होंने आडियो वायरल कर कहा कि मेरा बच्चा मेरा घर आ गया, मैं इसे गले लगाता हूं और जो भी बातें प्रेस कांफ्रेंस में कही, उन्हें रद करता हूं। इससे पहले दोपहर को उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रकरण का जमकर विरोध किया था।

    सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात का फोटो हुआ था वायरल

    ईद उल अजहा से पहले जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान के यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात का फोटो वायरल होने के बाद आला हजरत खानदान में विवाद उत्पन्न हो गया था। इस मुलाकात का सबसे ज्यादा विरोध खानदान के सबसे बु्र्जुग मन्नानी मियां ने किया था। जिसके चलते उन्होंने काजी उल हिंदुस्तान असजद रजा पर भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उनके ओहदे पर सवालियां निशां लगा दिया था।उन्होंने सलमान मियां की तालीम पर भी सवाल उठाए थे।इंटरनेट पर वायरल हुए खानदान के विवाद पर लाेगाें ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। 

    comedy show banner
    comedy show banner