Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दबंगों ने चलती ट्रेन से यात्री को फेंका, बचा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 02 Nov 2018 06:14 AM (IST)

    हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस से बुधवार रात दबंगों ने एक यात्री को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया।

    दबंगों ने चलती ट्रेन से यात्री को फेंका, बचा

    जेएनएन, बरेली: हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस से बुधवार रात दबंगों ने एक यात्री को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। गनीमत रही कि गड्ढे में गिरने से उसे मामूली चोटें आईं। कुछ समय बाद होश आने पर युवक किसी तरह दिल्ली रवाना हुआ। इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के औरंगाबाद गांव निवासी मुन्ना लाल (30) नौकरी की तलाश में हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे। वह जनरल कोच में सफर कर रहे थे। आरोप है कि गुरुवार रात सीट के विवाद पर कुछ मनबढ़ युवकों ने उन्हें कटरा-बिलपुर रेलवे स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। वह रेलवे ट्रैक के किनारे एक गड्ढे में जा गिरे। मुन्ना लाल ने बताया कि कुछ समय बाद उन्हें होश आया। उन्हें मामूली चोट आई थी। वह रोशनी के सहारे राजमार्ग पर पहुंचे। लोगों की मदद से बस से दिल्ली रवाना हो गए। ट्रेन में यात्रियों के साथ मारपीट-जबरदस्ती की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई यात्रियों को चलती ट्रेन से फेंका जा चुका है। कुछ माह पहले भी ऐसी ही एक घटना हुई थी। जिसमें गंभीर रूप से भर्ती यात्री को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

    थाने से वारंटी फरार, दूसरे दिन पकड़ा गया

    मीरगंज : पुलिस को चकमा देकर बुधवार रात थाने से फरार हुए वारंटी को पुलिस ने दूसरे दिन पकड़ लिया। इस मामले में पुलिस ने लापरवाही बरतने पर सिपाही, वारंटी व होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

    इंस्पेक्टर मीरगंज अमर सिंह ने बुधवार रात वारंटी नन्हें को पकड़कर ड्यूटी पर तैनात कार्यालय मुंशी के सुपुर्द किया था। मुंशी ने उसे हवालात में बंद न करके अपने पास कार्यालय में ही बैठा लिया। गुरुवार सुबह इंस्पेक्टर ने हवालात चेक किया तो वह खाली थी। उन्होंने ड्यूटी मुंशी संदीप कुमार से वारंटी की उपस्थिति के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह चकमा देकर कहीं भाग गया। नाइट अफसर मनोज कुमार व मुंशी वारंटी के भागने के बारे में कोई जवाब नहीं दे सके। थाने से वारंटी के भागने की खबर आला अधिकारियों को दी गई। इसके बाद पुलिस ने फरार वारंटी नन्हें की तलाश में उसके परिजनों के घर दबिश देनी शुरू की। नतीजतन दोपहर में नन्हें दोबारा पुलिस की पकड़ में आ गया।

    वारंटी नन्हे सिंह गांव हल्दीखुर्द का रहने वाला है। उसके खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला माली के महेश चंद्र ने 28 दिसंबर 2017 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। सात सितंबर को कोर्ट से उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ था। पुलिस को वारंटी को गिरफ्तार कर 15 नवंबर तक कोर्ट में पेश करना है।

    थाने से वारंटी के फरार होने के मामले में मुंशी संदीप कुमार, होमगार्ड व वारंटी नन्हें के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।