UP Crime News: 11 राज्यों की पुलिस को थी जिसकी तलाश, वो साइबर ठग Bareilly Police ने किया गिरफ्तार
बरेली पुलिस ने प्रदीप सिंह नामक एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है जिसकी तलाश 11 राज्यों की पुलिस कर रही थी। प्रदीप के खाते में आईवीआरआई के सेवानिवृत्त विज्ञानी से ठगी के 1.10 करोड़ रुपये गए थे। उसी खाते में अन्य राज्यों से भी ठगी का करीब 2 करोड़ रुपये आया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

जागरण संवाददाता, बरेली। आईवीआरआई के सेवानिवृत विज्ञानी से साइबर ठगी का 1.10 करोड़ रुपये जिस ठग के खाते में गया था, उसे बरेली साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी के खाते में एक ही दिन में 11 राज्यों से ठगी की रकम आई थी। सभी राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। इसके लिए एसटीएफ लखनऊ की भी मदद ली गई थी। आरोपित के साथ दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम प्रदीप सिंह बताया। कहा कि वह लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन कालोनी का रहने वाला है। वर्ष 2018 में वह सेना से सेवानिवृत हुआ है। तब से लखनऊ में ही रह रहा है।
पुलिस जांच में सामने आया, वैज्ञानी से की ठगी
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि जिस प्रदीप सिंह के खाते में विज्ञानी से ठगी का 1.10 करोड़ रुपये गया था, उसी खाते में उसी दिन अन्य करीब दो करोड़ रुपये की ठगी का रुपया और आया था। यह 11 राज्यों से आया था। जिस खाते में रुपया आया उस खाते को बरेली पुलिस के साथ ही बाकी राज्यों ने भी फ्रीज कराया था।
पुलिस का कहना हैं कि उससे पूछताछ की जा रही है। उसे रविवार शाम को जेल भेजा जाएगा। पकड़े गए तीनों आरोपितों में से एक आरोपित बरेली का भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।