बदायूं में स्टेट बैंक से व्यापारी के 8.77 लाख रुपए लेकर भागा बदमाश
यूपी के बदायूं में स्टेट बैंक से व्यापारी के 8.77 लाख लेकर बदमाश फरार हो गया जब तक कोई कुछ समझ पाता बदमाश बैंक से बाहर निकल गए। व्यापारी का कर्मचारी श ...और पढ़ें

बदायूं, जागरण संवाददाता: बैंक के दो गार्ड और पुलिस की दो महिला कॉन्स्टेबल के होते हुए एक बदमाश किराना व्यापारी विनय अग्रवाल के कर्मी राहुल से 8.77 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। जब तक कर्मी राहुल कुछ समझ पाता तब तक बदमाश बैंक से बाहर निकल गए। कर्मचारी राहुल शोर मचाते हुए पीछे भागा तो गार्ड और पुलिस कर्मी भी बाहर को दौड़े लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।

सूचना पर व्यापारी भी बैंक पहुँच गया। व्यापारी ने बताया कि उन्हें दो फर्मों के रुपये जमा करने थे। इसके चलते उन्होंने अपने कर्मचारी राहुल को बैंक भेजा था। वह बैंक में लाइन में लगा था। राहुल ने बताया कि कुछ सेकेंड के लिए ही बैग छोड़ा था कि इसी बीच बदमाशों ने बैग पार कर दिया।

सूचना पर सीओ सिटी आलोक मिश्रा व कोतवाली पुलिस बैंक पहुँची। जहां सीसीटीवी कैमरे देखने पर बदमाश बैग उठाकर भागते हुए नजर आ रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।