Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohilkhand University के 400 कॉलेजों के छात्रों की छात्रवृत्ति पर संकट, कॉलेजों ने नहीं भेजे आवेदन फार्म

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Tue, 30 Aug 2022 09:33 AM (IST)

    Rohilkhand University Colleges Scholarship News बरेली के 400 से अधिक कॉलेजों ने अभी तक रूहेलखंड विश्वविद्यालय को छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को नहीं भेजा हैं।विश्वविद्यालय के अनुसार अभी तक 150 ही महाविद्यालयों ने छात्रवृत्ति आवेदन फार्मों को भेजा हैं।

    Hero Image
    Rohilkhand University के 400 कॉलेजों के छात्रों की छात्रवृत्ति पर संकट, कॉलेजों ने नहीं भेजे आवेदन फार्म

    बरेली, जागरण संवाददाता। Rohilkhand University Colleges Scholarship News : शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को नियमों के तहत छात्रवृत्ति दी जाती है। एमजेपी रुहेलखंड (MPJ Rohilkhand University) से संबद्ध 563 महाविद्यालयों में 56 शासकीय व एडेड महाविद्यालय हैं। इसके अलावा 507 सेल्फ फाइनेंस महाविद्यालय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें से केवल 150 महाविद्यालयों ने ही छात्रवृत्ति (Scholarship) के लिए अपने आवेदन विवि को अग्रसारित किए हैं। बड़ी संख्या में छात्रवृत्ति के आवेदन न पहुंचने से तमाम छात्र इससे वंचित रह सकते है।

    इसे देखते हुए इसकी अंतिम तारीख बढ़ाए जाने पर विचार किया जा रहा है। बता दें कि प्रदेश सरकार हर वर्ष बड़ी संख्या में कोर्स के मुताबिक छात्रवृत्ति देती है। इसके लिए छात्र जिस महाविद्यालय में पढ़ रहा होता है वहां आवेदन करना होता है। महाविद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की जांच के बाद विवि को अग्रसारित कि जाती है।

    यहां से जांच के बाद उसे शासन को भेज दिया जाता है। इस बार अभी तक केवल 150 महाविद्यालयों के ही आवेदन विवि को पहुंचे हैं। वहीं कुछ महाविद्यालयों ने आवेदन भेजने की तिथि बढ़ाने की मांग की है। ऐसे में विवि इस तारीख को बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

    डा. मीना यादव बनी बरेली कालेज के हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष

    बरेली कालेज के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी सोमवार को डा. मीना यादव को दी गई है। पूर्व प्रभारी डा. श्याम पाल मौर्य के सेवानिवृत्त होने पर उनका दायित्व डा. मीना को दिया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओपी राय, चीफ प्राक्टर डा. आलोक खरे, आइक्यूएसी कोआर्डिनेटर डा. कमल सक्सेना, स्थापना प्रभारी डा. दयाराम गंगवार, सचिव शिक्षक संघ डा. वीपी सिंह, रूटा अध्यक्ष डा. स्वदेश सिंह, डा. टीएस चौहान, डा. इंदीवर चौहान, डा. पवन शर्मा, डा. राजेंद्र सिंह, डा. सुंदर सिंह, हिंदी विभाग के डा. परमजीत कौर, डा. सुषमा गुडियाल, डा. निरुपम शर्मा, डा. मनु प्रताप आदि रहे।

    राष्ट्रीय खेल दिवस पर छात्राओं को दी तमाम जानकारी

    वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना तथा विज्ञान संकाय की छात्राओं द्वारा मेजर ध्यानचंद जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डा. दिनेश सिंह ने छात्राओं को खेलों की महत्ता व हाकी के महान जादूगर मेजर ध्यान चंद के जीवन परिचय के विषय में विस्तार से जानकारी दी।

    डा. हिमशिखा यादव ने छात्राओं को खेल जगत में मेजर ध्यान चंद व उनकी उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए अभिप्रेरित किया। वहीं महाविद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम के डा. फौजिया खान व डा. निशा वर्मा द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने दैनिक जीवन में खेलों के योगदान विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए तथा अपने प्रिय खेल के बारे में जानकारी दी।

    बरेली कालेज में मनाया गया खेलकूद दिवस

    बरेली कालेज के अरबी-फारसी विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में मेजर ध्यान चंद्र दिवस के मौके पर खेलकूद विभाग में कार्यक्रम किया गया। इस दौरान फारसी विभाग के प्रभारी डा. सदरे आलम ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद की जीवनी पर प्रकाश डाला। वहीं अरबी विभाग के प्रभारी डा. महमूद हुसैन ने भी तमाम जानकारी दी। इस दौरान डा. इंदीवर सिंह, डा. योगेश शर्मा, महेश जोशी, प्रीति यादव, आदि रहे।