Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में बिजली चोरों पर बड़ी कार्रवाई, रेड में 130 कनेक्शन काटे और 65 के खिलाफ केस

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 01:21 PM (IST)

    बरेली में बिजली विभाग ने बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान तेज कर दिया है। चिह्नित हॉट स्पॉट पर छापेमारी की गई जिसमें 130 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए और 65 पर एफआईआर दर्ज हुई। जांच में 5.78 लाख रुपये की राजस्व वसूली हुई। मुख्य अभियंता ने बताया कि लाइन लॉस में कमी आई है और इसे और कम करने के लिए प्रयास जारी हैं।

    Hero Image
    बरेली में चोरी के कनेक्शन काटने पहुंची टीम।

    जागरण संवाददाता, बरेली। शहर में लाइन लॉस में कमी लाने के लिए बिजली चोरी के खिलाफ अभियान को तेज किया जा रहा है। मुख्य अभियंता जोन प्रथम ज्ञान प्रकाश के निर्देशन शनिवार को हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित क्षेत्रों में मॉर्निंग रेड डाली गई। 130 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए, जबकि बिजली चोरी पकड़े जाने पर 65 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिशासी अभियंताओं के नेतृत्व में रामपुर रोड, शाहजहांपुर रोड, बहेड़ी और आंवला में अलग-अलग टीमों ने मॉर्निंग रेड डालकर कनेक्शन चेक किए। टीमों को उन क्षेत्रों में भेजा गया था जिन्हें हॉट स्पॉट के रूप में पहले से चिह्नित किया गया था।

    414 कनेक्शन चेक किए गए, 5.78 लाख रुपये की हुई वसूली

    ट्रांसफार्मरों का लोड चेक करने से पता चला था कि कनेक्शन से ज्यादा बिजली की खपत हो रही है। टीमों ने 414 उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किए, जिसमें 14 उपभोक्ताओं का विद्युत भार बढ़ाया गया। 65 उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी पकड़े जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। 130 बड़े बकाएदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए, जबकि 16 उपभोक्ताओं के मीटर बदले गए तथा दो उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन किया गया। चेकिंग अभियान के दौरान 5.78 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई।

    ट्रांसफार्मरों के लोड किए जा रहे चेक

    मुख्य अभियंता ने बताया कि वर्टिकल सिस्टम लागू होने के बाद निरंतर मॉर्निंग रेड डालकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सभी ट्रांसफार्मरों के लोड चेक किए जा रहे हैं, उससे उपभोक्ताओं को दिए गए लोड का मिलान कर आंकलन किया जा रहा है कि कहां ज्यादा बिजली चाेरी हो रही है। उन स्थानों को हॉट स्पॉट के रूम में चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीनों में लाइन लॉस में कमी आई है, इसे और कम करने के लिए मॉर्निंग रेड को और प्रभावी बनाया जा रहा है।