Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुविवि : कल से एलएलएम की काउंसिलिंग, इन बातों का रखें ध्यान

    By Sant ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 30 Nov 2020 10:27 AM (IST)

    रुहेलखंड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में एलएलएम पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा पहले ही हो चुकी थी। अब मेरिट के आधार पर एक दिसंबर को काउंसिलिंग की जाएगी। विश्वविद्यालय ने काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी करते हुए कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को बुलाया है

    Hero Image
    काउंसिलिंग स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम के सभागार में होगी।

    जागरण संवाददाता, बरेली । रुहेलखंड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में एलएलएम पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा पहले ही हो चुकी थी। अब मेरिट के आधार पर एक दिसंबर को काउंसिलिंग की जाएगी। विश्वविद्यालय ने काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी करते हुए कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को बुलाया है। काउंसिलिंग स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम के सभागार में होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. अमित सिंह ने बताया कि काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 300 रुपये का बैंक ड्राफ्ट ‘वित्त अधिकारी, महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली’ के नाम से बनवा कर लाना होगा।

    इन बातों का रखें ध्यान

    -काउंसिलिंग में आने वाले अभ्यर्थियों को मास्क, सैनिटाजर, पानी की बोतल लाना अनिवार्य

    -सभी शैक्षिक व आरक्षण के प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, फोटो कॉपी।

    -ओबीसी का प्रमाण पत्र नए प्रारूप में एक अप्रैल 2017 के बाद का होना जरूरी।  इसमें नॉन क्रीमीलेयर का उल्लेख जरूरी।

    -नॉन क्रीमीलेयर का प्रमाण पत्र नहीं हो तो माता-पिता का आय प्रमाण पत्र

    -ईडब्लूएस कोटे के अभ्यर्थी सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र की मूल व फोटो कॉपी लाएं।

    -आरक्षण का लाभ यूपी से बाहर के ओबीसी, एससी, एसटी और ईडब्लूएस को नहीं मिलेगा।

    -विधि अंतिम वर्ष की मार्कशीट न जारी होने पर परीक्षा नियंत्रक की ओर से सत्यापित इंटरनेट की मार्कशीट कॉपी मान्य होगी।

    एलएलएम में ये बुलाए गए

    एक दिसंबर - एक दिसंबर 

    एक से 40 रैंक - सुबह 10 बजे

    41 से 100 रैंक - सुबह 11 बजे से

    फिजिकल हैंडीकैप – एक से 100 रैंक - सुबह 10 बजे

    आर्म फोर्सेस – एक से 100 रैंक         -सुबह 10 बजे

    स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित -  एक से 100 रैंक - सुबह 10 बजे