Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहरे के बाद कूच बिहार ट्रॉफी का आगाज, खराब रौशनी बनी विलेन, पहले दिन बंगाल की खराब शुरुआत

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 11:09 PM (IST)

    मंगलवार को कोहरे के कारण बाधित कूच बिहार ट्रॉफी का आगाज हुआ, लेकिन खराब रौशनी के कारण फिर बाधा आई। पहले दिन बंगाल ने 17 ओवर में तीन वि‍केट खोकर 89 रन ...और पढ़ें

    Hero Image

    शाट खेलते ख‍िलाड़ी

    जागरण संवाददाता, बरेली। कूच बिहार ट्राफी में उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल के बीच बहुप्रतीक्षित मल्टीडेज क्रिकेट मैच मंगलवार को शुरू हो गया। जिले के भोजीपुरा स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम, एसआरएमएस में मैच का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि डीआइजी अजय कुमार साहनी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुभकामनाएं दीं। मंगलवार को जिले में घना कोहरा होने के चलते दृश्यता काफी कम थी, ऐसे में रेफरी ने मैच शुरू करने के लिए हरी झंडी नहीं दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे मेें इंतजार के बजाय दोनों टीम की खिलाड़ी फुटबाल खेलते नजर आए। लंच के बाद कोहरा छटा तो अपराह्न 2:40 बजे रेफरी प्रकाश भट्ट ने अंपायर पाराशर जोशी और आर राजेश कैनन से परामर्श के बाद मैच आरंभ करने का फैसला किया। दोनों अंपायर उत्तर प्रदेश के कप्तान भव्य गोयल और बंगाल के कप्तान चंद्रहास दास के साथ पिच पर पहुंचे और टास हुआ।

    यूपी के कप्तान भव्य गोयल ने टास जीता और मेहमाननवाजी करते हुए बंगाल को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। 17 ओवर के बाद बंगाल के बल्लेबाजों ने 4.27 बजे खराब रोशनी की अपील की, जिस पर मैच रेफरी प्रकाश भट्ट ने खेल रोका। करीब 35 मिनट बाद पहले दिन का मैच समाप्त होने की घोषणा की गई। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बंगाल ने तीन विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए।

    पहले बैटिंग करते हुए बंगाल के खिलाड़ियों ने संभल कर खेलना आरंभ किया, लेकिन उत्तर प्रदेश के गेंदबाज यश पंवार ने 6.4 ओवर में रवि सैनी के हाथ आत्मजा मंडल को 10 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट करवा बंगाल का पहला विकेट हासिल किया। तब बंगाल का स्कोर 26 रन था। 62 रन के स्कोर पर कप्तान चंद्रहास के रूप में बंगाल का दूसरा विकेट गिरा, जिन्हें रवि सैनी ने 12.2 ओवर में अनमोल के हाथ कैच करवाया।

    कप्तान ने 25 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 27 रन बनाए। 16.3 ओवर में 84 रन पर आशुतोष कुमार के रूप में बंगाल ने तीसरा विकेट खोया। 17 ओवर होने के बाद 4.27 बजे बंगाल के खिलाड़ी आदित्य राय (35 रन, 38 गेंद, 4 चौके) और अभिप्राय बिश्वास (4 रन, 2 गेंद, एक चौका) ने बैड लाइट की अपील की। मैच रेफरी प्रकाश भट्ट ने खेल रोका और कुछ देर रुकने के बाद 4.51 बजे पहले दिन का मैच समाप्त होने की घोषणा की। बुधवार को इसके आगे मैच खेला जाएगा।

    क्रिकेट में योगदान के लिए बीसीए सचिव सम्मानित

    मुख्य अतिथि डीआइजी अजय कुमार साहनी, एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक एवं चेयरमैन देव मूर्ति और आदित्य मूर्ति ने क्रिकेट को बढ़ाने में योगदान के लिए बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सीताराम सक्सेना को अंग वस्त्र, स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक एवं चेयरमैन देव मूर्ति ने कहा कि जनवरी में स्टेडियम डे नाइट मैच के आयोजन लिए तैयार हो जाएगा।

    इस अवसर पर आइएमए अध्यक्ष डा. अतुल, डा. अंशू अग्रवाल, यूपी टीम के हेड कोच ध्रुव सिंह, मैनेजर विनय कुमार, बंगाल टीम के कोच शौर्याशीष लाहिरी, मैनेजर मिलन घोष, चीफ क्यूरेटर शिव कुमार, क्यूरेटर युसुफ अंसारी, डा. नितिन सक्सेना आदि मौजूद रहे।


    यूपी की टीम : भव्य गोयल (कप्तान), अयान अकरम, अनमोल नौशराम, कैफ रहमान, भावी शर्मा, कार्तिकेय सिंह (विकेटकीपर), राहुल, दक्ष चंदेल, के कृष्णा, यश पंवार, रवि सैनी, यशु प्रधान, युवराज, मोहम्मद अर्शमन, शिवांशु सचान।

    बंगाल की टीम : चंद्रहास दास (कप्तान), आदित्य राय, अत्मजा मंडल, सयन पॉल, आशुतोष कुमार, अगस्त्य शुक्ला, अभिप्राय बिस्वास (विकेट कीपर), सचिन यादव, रोहित, रोहित कुमार दास, शिवम भारती, कुशल गुप्ता, विराट चौहान, राजदीप पासवान।