Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मस्जिद में सपा की बैठक कराना इस्लाम के खि‍लाफ', बरेलवी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले- मुस्‍ल‍िमों से माफी मांगें डिंपल यादव

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 01:06 PM (IST)

    नई दिल्ली की एक मस्जिद में समाजवादी पार्टी की बैठक होने पर विवाद हो गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इसे ...और पढ़ें

    Hero Image
    ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी।- फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बरेली। नई दिल्ली स्थित एक मस्जिद में समाजवादी पार्टी की बैठक होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मस्जिद में राजनीतिक दल की बैठक कराए जाने को इस्लाम की भावना के विपरीत बताया। बरेलवी मौलाना ने कहा कि इसके लिए सपा नेता माफी मांगें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली में संसद मार्ग मस्जिद के इमाम व समाजवादी पार्टी के रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने अपनी मस्जिद में सपा की बैठक कराई, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, उनकी पत्नी सांसद डिंपल यादव समेत अन्य नेता मौजूद रहे। इस पर विरोध जताते हुए मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि मस्जिद में सपा की बैठक कराना शर्मनाक है। मोहिबुल्लाह नदवी इसके लिए कौम से माफी मांगे।

    मौलाना ने कहा कि डिंपल यादव भी मस्जिद के अंदर गई थीं। हिंदू महिला होकर उन्होंने वहां जाने से पहले जरा भी ख्याल नहीं किया। मौलाना ने कहा कि सांसद डिंपल यादव का पहनावा इस्लामी संस्कृति के अनुरूप नहीं था। मस्जिद के अंदर जाने और बैठने का तरीका भी गलत था। मजहबी स्थान पर इस तरह जाकर उन्होंने मस्जिद की तौहीन की है। इससे मुस्लिम डिंपल यादव से सख्त नाराज है इसके लिए वह मुस्लिमों से माफी मांगे।

    यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव पर क्यों बरसे लोकसभा स्पीकर बिरला? दे दी ये नसीहत; वीडियो हो रहा वायरल