Bareilly: डीजे पर डांस के दौरान हुआ विवाद, सिर पर टोमेटो सास की बोतल मारकर युवक की हत्या
Bareilly डीजे पर डांस के दौरान विवाद हो गया। आरोप है कि इसी दौरान डांस कर रहे नाबालिग ने दूसरे नाबालिग पर टोमेटो शास की बोतल उठाकर सिर पर हमला कर दिया। हमले में नाबालिग की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

बरेली, जागरण संवाददाता: नवाबगंज के रतना नंदपुर गांव में डीजे पर डांस के दौरान विवाद हो गया। आरोप है कि इसी दौरान डांस कर रहे नाबालिग ने दूसरे नाबालिग पर टोमेटो शास की बोतल उठाकर सिर पर हमला कर दिया। हमले में नाबालिग की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
नवाबगंज के रतना नंदपुर गांव के रहने वाले सोमपाल ने बताया कि नौ फरवरी की रात गांव में फतेह चंद श्रीवास्तव की बेटी की बरात आई हुई थी जिसमें राजेश की खाली जगह पर डीजे बज रहा था। भतीजा कमल डीजे में डांस को देख रहा था।
कहासुनी के बाद विवाद बढ़ा और...
कमल का मेहमानी में आए हुए नाई बिरादरी के नाबालिग लड़के से कहासुनी हो गई और विवाद बढ़ गया। इसके बाद उसने भतीजे कमल के सिर पर बोतल से हमला कर दिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपित नाबालिग भोजीपुरा का रहने वाला है।
इनका कहना है
इंस्पेक्टर नवाबगंज राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर नाबालिग के विरूद्ध हत्या की प्राथमिकी लिखकर उसे पकड़ लिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।