Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police News: बरेली के बिथरीचैनपुर थाने में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या, किराए के मकान में फंदे पर लटककर दी जान

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 09:25 AM (IST)

    बरेली के बिथरीचैनपुर थाने में सिपाही शिव कुमार ने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। साथियों ने पुलिस को सूचित किया लेकिन अस्पताल पहुंचने तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। वर्ष 2021 बैच के सिपाही शिव कुमार दो साल पहले थाने में तैनात हुए थे। पुलिस ने परिवार को सूचित कर दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बरेली के बिथरीचैनपुर थाने में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या

    जागरण संवाददाता, बरेली। बिथरीचैनपुर थाने में तैनात सिपाही शिव कुमार ने किराए के मकान में फंदे से लटककर जान दे दी। साथी सिपाहियों की सूचना पर पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन तब तक शिव कुमार दम तोड़ चुके थे। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि स्वजन को सूचित कर दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, वर्ष 2021 बैच के सिपाही शिव कुमार को दो वर्ष पहले आठ अप्रैल को थाने में पोस्टिंग मिली थी। तब से वह यहीं पर कार्यरत थे। शिव कुमार व अन्य तीन सिपाहियों ने मिलकर थाने के पास में ही मकान किराए पर ले लिया था, जिसमें चार सिपाही रहते थे। 

    एक कमरे में डायल 112 पर तैनात दो सिपाही रहते हैं और दूसरे कमरे में थाने पर तैनात दो सिपाही रहते हैं। गुरुवार को डायल 112 के सिपाहियों की नाइट ड्यूटी होने की वजह से वह दिन में आराम कर रहे थे, जबकि थाने में तैनात सिपाही ड्यूटी पर गया था। 

    शिव कुमार ने बुधवार को नाइट ड्यूटी की थी, इसलिए वह भी गुरुवार को दिन में आराम कर रहे थे। पुलिस के अनुसार शाम के समय अचानक से शिव उठकर दूसरे कमरे में गए और फंदे से लटककर जान दे दी।