काउंसलिंग के बाद जागा बरेली की बेटी का आत्मविश्वास, राज्य स्तर पर परचम फहराकर बोली- अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करना है देश का नाम
बेटी कमजोर नहीं हैं। अगर उन्हें समझकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जाए तो वे हर वो कार्य करने में सक्षम हैं जिसकी कल्पना भी न की हो। यह बात चरितार्थ होती है क्यारा ब्लाक के गांव अंगुरी टांडा निवासी कक्षा आठवीं की छात्रा बुशरा अंसारी पर।
बरेली, जेएनएन। बेटी कमजोर नहीं हैं। अगर उन्हें समझकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जाए तो वे हर वो कार्य करने में सक्षम हैं जिसकी कल्पना भी न की हो। यह बात बरेली के क्यारा ब्लाक के गांव अंगुरी टांडा निवासी कक्षा आठवीं की छात्रा बुशरा अंसारी पर चरितार्थ होती है। शिक्षकों के अनुसार बुशरा गुमसुम रहती लेकिन, शिक्षकों ने जब उसकी काउंसलिंग की और उसे ताइक्वांडों का प्रशिक्षण दिलाया। शिक्षकों की प्रेरणा से छात्रा ने लगन से प्रशिक्षण लेकर अभ्यास किया और राज्य स्तर पर हुई प्रतियोगिता में परचम लहराया।
सातवी कक्षा में दाखिला लेने के लिए कराया ब्रिज कोर्स
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका स्नेहलता ने बताया कि छात्रा ने पिछले वर्ष स्कूल में दाखिला लिया था। पढ़ाई थोड़ी कमजाेर और सीधी होने की वजह से कक्षा सातवीं में दाखिला लेने के लिए पहले उसे ब्रिज कोर्स कराया ताकि उसका आत्मविश्वास बढ़ाया जा सके। इसके बाद भी छात्रा कक्षा में गुमसुम सी ही बैठी रहती।
आत्मरक्षा प्रशिक्षण का प्रदर्शन देख सीएम ने की तारीफ
समय-समय पर काउसलिंग करने पर पता लगा कि छात्रा में खेलों को लेकर रुचि है। इसके बाद रुचि के हिसाब से ताइक्वांडों का प्रशिक्षण दिलाया। इसी साल छात्रा ने नौ मार्च को एयरपोर्ट के उद्घाटन पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए उसकी सराहना की।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गांव का नाम रोशन करना है
लाकडाउन में स्कूल बंद हो जाने के बाद भी छात्रा ने अपने अभ्यास को प्रभावित नहीं होने दिया। घर पर रहकर खुद से अभ्यास किया और प्रतिभा को निखारती रहीं। हाल ही में शिक्षकों के कहने पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए ट्रायल दिया और चयनित हुईं। 24 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडों चैंपियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता। बुशरा का कहना है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गांव का नाम रोशन करना चाहती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।