Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP BEd Entrance Exam Result 2022 : रुहेलखंड विवि ने जारी किया बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम, शीर्ष स्थान पर प्रयागराज के अभ्यर्थी

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 05 Aug 2022 12:15 PM (IST)

    Combined UP BEd Entrance Exam Results 2022 Declared अभ्यर्थी अपना आइडी और पासवर्ड डालकर अपने अंक देख सकेंगे। परिणाम के साथ ही उत्तर कुंजी को भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन छह जुलाई को किया गया था।

    Hero Image
    Combined BEd Entrance Exam Results 2022 Declared :

    बरेली, जेएनएन। Combined UP BEd Entrance Exam Results 2022 Declared : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली ने शुक्रवार को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd Exam Results) का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम को विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mjpru.ac.in और www.upbed2022.in पर अपलोड कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार परीक्षा में प्रयागराज की - रागिनी यादव 359.666 अंक पहले, प्रयागराज की ही नीतू देवी 358 अंक दूसरे तथा प्रयागराज के अभय कुमार गुप्ता 349.333 अंक तीसरे स्थान पर हैं। चौथे नम्बर पर आगरा के विश्वेन्द्र सिंह पुत्र सतीश पाल सिंह, पांचवे नम्बर पर वाराणसी के कमलेश पटेल तथा छठे नम्बर पर अलीगढ़ के निरंजन सिंह हैं।

    उप्र बीएड संयुक्त प्रवेश परिणाम के शीर्ष 10 अभ्यर्थी

    1- रागिनी देवी पुत्री रामबली प्रयागराज, अंक 359.66

    2- नीतू देवी पुत्री रामबालक सिंह प्रयागराज, अंक 358

    3- अभय कुमार गुप्ता पुत्र अगलू प्रसाद, प्रयागराज, अंक 349.33

    4- विश्वेन्द्र सिंह पुत्र सतीश पल सिंह, आगरा, अंक 348

    5- राधा पटेल पुत्री कमलेश पटेल, वाराणसी, अंक 346.66

    6- पूजा रानी पुत्री निरंजन सिंह, अलीगढ़, अंक 346.33

    7- नन्दनी पटेल पुत्री चंद्रशेखर पटेल, वाराणसी, अंक 344

    8- संजीदा मालिक पुत्री सलीम खान, आगरा, अंक 342

    9- परमानंद नागर पुत्र दिनेश चंद्र नागर, जौनपुर, अंक 341.33

    10- पवन कुमार पुत्र पूरन सिंह अलीगढ़, अंक 341.33

    आंसर की भी वेबसाइट पर लोड

    अभ्यर्थी अपना आइडी और पासवर्ड डालकर अपने अंक देख सकेंगे। परिणाम के साथ ही उत्तर कुंजी (Answer Key) को भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन छह जुलाई को किया गया था। शुक्रवार को प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया। परिणाम से असंतुष्ट अभ्यर्थियों से विश्वविद्यालय प्रशासन आपत्तियां लेगा और उनका निस्तारण करने के बाद रैंकवार परिणाम जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

    ऐसे चेक करें का UP BEd Examination Result 2022 का परिणाम

    • UP BEd की अधिकारिक वेबसाइट upbed2022.in पर जाएं
    • होम पेज पर BEd Result लिंक पर क्लिक करें
    • मांगी जा रही लॉगिन डिटेल्स भरें
    • Submit बटन दबाएं और रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगी
    • इसे डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए प्रिंट भी निकलवा सकते हैं

    बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के रुहेलखंड विश्वविद्यालय के राज्य समंवयक प्रो. पीबी सिंह ने बताया कि शासन की ओर से दिए गए शेड्यूल के तहत ही सभी कार्य किए जा रहे हैं। परिणाम घोषित कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

    75 जिलों में हुआ था परीक्षा का आयोजन

    इस बार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने किया था। बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 6,67,463 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और प्रदेश के 75 जिलों में 1542 केंद्र बना परीक्षा का आयोजन किया गया था। प्रवेश परीक्षा में पहली पाली में 6,15,645 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे जबकि दूसरी पाली में 6,15,787 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें 6,15,021 अभ्यर्थी का परिणाम जारी किया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner