CNG Price Hike : बरेली में डीजल से महंगी हुई CNG, जानें शहर में क्या है आज का रेट
CNG Price Hike in Bareilly बरेली में सीएनजी डीजल से महंगी हो गई है।बुधवार को सीएनजी के दामों में दो रूपए का इजाफा होने के बाद यह डीजल से 6 रूपए से अधिक महंगी हो गई है।जिसका असर सीएनजी वाहन चालको पर पड़ेगा।

बरेली, जागरण संवाददाता। CNG Price Hike in Bareilly : बरेली में सीएनजी के दामों (CNG Rate) में फिर वृद्धि हुई है अब सीएनजी डीजल से भी महंगी हो गई है। बुधवार को सीएनजी के दाम दो रुपये बढ़ गए है। जिसके बाद सीएनजी का रेट 96.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं, वहीं डीजल का दाम 89.83 रुपये प्रतिलीटर है।
जबकि पेट्रोल का दाम 96.67 रुपये प्रतिलीटर हैं। जिसके बाद सीएनजी बरेली में डीजल से 6 रूपए 67 पैसे महंगी हो गई है। भारत पेट्रोलियम की आटो पैराडाइज पेट्रोल के मैनेजर प्रमोद सिंह ने डीजल से ज्यादा सीएनजी के रेट होने की बात कही है।
गौरतलब है कि अक्टूबर माह में यह दूसरा मौका है जब सीएनजी के दामों में दूसरी बार इजाफा हुआ हैं। इससे पूर्व में एक अक्टूबर को 3.50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से सीएनजी के दाम बढ़े थे। दाम बढ़ने के बाद सीएनजी का रेट 94.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया था।
जिसके बाद अब बुधवार को सीएनजी के दामों ने डीजल के रेट 89.83 को पीछे छोड़ दिया है।जबकि पेट्रोल का दाम अभी 96.67 रुपये है।
दो रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बढ़ रहे दाम
सीएनजी यानी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस और पीएनजी मतलब पाइप्ड नेचुरल गैस के दामों में बराबर तेजी आ रही हैं। दोनों के दामों में इजाफा रहा है। पर बुधवार को सिर्फ सीएनजी के दाम में दो रुपये का इजाफा हुआ है। इससे पहले पीएनजी के दाम तीन रुपये बढ़े थे।जिसके बाद पीएनजी का दाम 57 रुपये एससीएम पहुंच गया था।
सीएनजी पेट्रोल पंप के मैनेजर मंसूर अली का कहना है कि कल तक सीएनजी 94.10 रुपये में बिक्री की जा रही थी लेकिन आज मूल्य बढ़कर 96.50 रुपये प्रति लीटर हो गयी है। एक दम से दो रुपये लीटर का अंतर होने से ग्राहक भी आनाकानी कर रहे है।
उनका कहना है कि सीएनजी का दाम डीजल से ऊपर होने से इसका असर वाहन स्वामियों में पड़ेगा।इसके साथ ही शहर में सीएनजी से चलने वाले वाहनों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा।
यह भी पढे : CNG Price Hike: कानपुर में पेट्रोल से भी महंगी हुई सीएनजी, अक्टूबर में दस दिन के अंदर दो बार बढ़े दाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।