Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Yogi Adityanath कल आएंगे बरेली, एक घंटे तक शहर में रहने के दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ भी करेंगे बैठक

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Bajpai
    Updated: Sun, 30 Oct 2022 01:41 PM (IST)

    CM Yogis Bareilly visit अधिकारियों ने एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक व्यवस्थाएं देखीं। मुख्यमंत्री के शहर आने वाले संभावित मार्गों का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही सड़कों को दुरुस्त कराने साफ-सफाई व अतिक्रमण हटाने आदि के निर्देश भी दिए।

    Hero Image
    CM Yogi's Bareilly visit: सीएम योगी के आने का कार्यक्रम जारी हो गया है। जागरण आर्काइव

    बरेली, जागरण संवाददाता। CM Yogi's Bareilly visit:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)  के कल शहर आएंगे। मुख्यमंत्री के आने का पता चलते ही अधिकारी हरकत में आ गए। सीएम कल यानी सोमवार को 1:45 से 2:45 बजे तक शहर में रहेंगे। एयरपोर्ट के लाउंज में सीएम जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के अलावा अन्‍य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री नोएडा के लिए हो रवाना हो जाएंगे। सीएम के आगमन को लेकर अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैंं। गड्ढों को भरने के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने को टीमें लगा दी गई हैं। मुख्यमंत्री यहां स्मार्ट सिटी की दर्जन भर से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये से अधिक के दर्जन भर काम पूरे हो चुके हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तैयारियों में जुटे अधिकारी 

    इधर, लखनऊ से अधिकारियों को सीएम के कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने अपना काम शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले व्यवस्थाएं बेहतर बनाई जा रही हैं। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स समेत अन्य अफसरों ने शनिवार सुबह से ही दौड़भाग शुरू कर दी।

    सीएम के संभावित मार्गों का किया निरीक्षण

    अधिकारियों ने एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक व्यवस्थाएं देखीं। मुख्यमंत्री के शहर आने वाले संभावित मार्गों का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही सड़कों को दुरुस्त कराने, साफ-सफाई व अतिक्रमण हटाने आदि के निर्देश भी दिए। नगर निगम के कर्मचारियों की रविवार की छुट्टी भी निरस्त कर दी गई है। दोपहर बाद ही पीलीभीत रोड पर गड्ढे भरने का काम भी शुरू हो गया है।

    महर्षि कश्‍यप की प्रतिमा का सीएम करेंगे अनावरण

    भाजपा महानगर अध्यक्ष डा. कुलमोहन अरोरा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 31 अक्टूबर सोमवार को शहर आएंगे। संगठन के पदाधिकारी एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे। उनके हाथों ही संजय नगर तिराहे पर लगाई गई महर्षि कश्यप की मूर्ति का अनावरण भी होना है।