Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली के किशोर सदन और अनाथालय के बच्चों के हाथों में चित्रकारी की है अजब कला, नमन आर्ट स्कूल इसे और निखारने में जुटा

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 25 Sep 2021 11:40 AM (IST)

    अनाथालय और जिला जेल के किशोर सदन में रहने वाले बच्चों की जिंदगी में नकारात्मकता का अंधियारा फैल जाता है। बरेली के किशोर सदन और आर्य समाज अनाथालय में इ ...और पढ़ें

    Hero Image
    जिला जेल और आर्य समाज अनाथालय के 95 बच्चों की जिंदगी के कैनवास पर भर रहे रंग

    बरेली, जेएनएन। अनाथालय और जिला जेल के किशोर सदन में रहने वाले बच्चों की जिंदगी में नकारात्मकता का अंधियारा फैल जाता है। अधिकांश बच्चे जरायम की दुनिया से निकल नहीं पाते। बरेली के किशोर सदन और आर्य समाज अनाथालय में इन बच्चों की जिंदगी में सकारात्मकता का उजियारा भरने के लिए काम किया जा रहा है। भाजपा पार्षद अतुल कपूर नमन आर्ट स्कूल की मदद से अनाथालय और किशोर सदन में तकरीबन 250 बच्चों के साथ उनकी कलात्मकता को परखने के लिए टेस्ट किया। दोनों जगह पर तकरीबन 95 बच्चों में कला के प्रति रूझान सामने आया। अब नमन आर्ट स्कूल की टीम इन बच्चों के बीच प्रतिदिन उन्हें पेंटिंग सीखाने के लिए पहुुंच रही है। अब तक जिन अंगुलियों को तुलिका पकड़ने का सहूर नहीं था। वह सधे हाथों से आकृतियां उकेरने लगी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘है जुनून..’ से मिल रहा बच्चों को आसराः अतुल कपूर ने बताया कि इन बच्चों की तैयार पेटिंग की दो अक्टूबर को स्पोर्ट स्टेडियम में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। पेटिंग को बेचा जाएगा। इस तरह से आने वाले रुपये पेटिंग तैयार करने वाले बच्चों तक पहुंचाकर आर्थिक मदद की जाएगी। जिला जेल में पेटिंग सीखने वाले बच्चे करीब 60 है। जबकि आर्य समाज में तकरीबन 35 बच्चे पेटिंग तैयार कर रहे हैं। इस अभियान का नाम ‘है जुनून..’ दिया गया है। उनके मुताबिक महिला कल्याण विभाग की उप निदेशक नीता अहिरवार का भी इस आयोजन में सहयोग मिल रहा है।