Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली कालेज में नकल की आशंका, चीफ प्रॉक्टर ने बैठ कर कराई परीक्षा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 20 Dec 2020 02:09 AM (IST)

    कमरे में ताकझांक कर रहा छात्र नेता मना करने पर कक्ष निरीक्षक से उलझ गया। इस पर चीफ प्रॉक्टर डॉ. वंदना शर्मा ने खुद कमरे में बैठकर परीक्षा कराई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बरेली कालेज में नकल की आशंका, चीफ प्रॉक्टर ने बैठ कर कराई परीक्षा

    बरेली, जेएनएन: बरेली कॉलेज में एलएलबी परीक्षाओं में कुछ छात्र नेता माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। कॉमर्स विभाग के ऊपरी तल में जिन छात्रों का परीक्षा कक्ष बना रखा था, नकल रोकने के लिए शनिवार को कॉलेज प्रशासन ने उनका सीटिग प्लान कंट्रोल रूम के पास वाले कमरों में शिफ्ट कर दिया। इस बीच कमरे में ताकझांक कर रहा छात्र नेता मना करने पर कक्ष निरीक्षक से उलझ गया। इस पर चीफ प्रॉक्टर डॉ. वंदना शर्मा ने खुद कमरे में बैठकर परीक्षा कराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार सुबह 11 बजे से एलएलबी तीन और पांच वर्षीय, इतिहास और लॉ ऑफ क्राइम-2 विषय की परीक्षा शुरू हुई। नकल रोकने के लिए सीटिग प्लान बदलकर प्रथम तल वाले छात्रों को कमरा नंबर 11 से 30 तक में बैठाया गया। कमरा नंबर 13 में परीक्षा के दौरान काफी शोर सुनाई दिया। चीफ प्रॉक्टर मौके पर पहुंचीं तो पता चला कि एक छात्र नेता मनमानी कर रहा है। इस पर चीफ प्रॉक्टर कमरे में ही बैठ गईं और प्रॉक्टोरियल बोर्ड को भी कमरे के बाहर ही बैठा कर परीक्षा करवाई।

    नकल से रोका तो कक्ष निरीक्षक से भिड़ा छात्र

    परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड कमरों में चेकिग करने पहुंच गया। कमरा नंबर 26 में एक छात्र नकल कर रहा था। कक्ष निरीक्षक ने उसे टोका तो उनसे उलझ गया। चीफ प्रॉक्टर डॉ. वंदना शर्मा ने मामला शांत कराया।

    सीसीटीवी कैमरों से हुई निगरानी

    परीक्षाओं पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखी जा रही है। शिक्षकों ने बताया कि दो दिन तक परीक्षा के दौरान कई कमरों में सीसीटीवी कैमरों का कनेक्शन ही काट दिया गया। शनिवार सुबह ही कंट्रोल रूम में दो शिक्षकों की ड्यूटी लगाकर मॉनीटरिग तेज की गई।