Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआरएम के निरीक्षण में बरेली के चीफ पार्सल सुपरवाइजर नहीं चला सके फायर उपकरण, रिकॉर्ड में भी कमियां मिलने पर सीपीएस को सस्पेंड किया

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 03 Apr 2021 06:35 AM (IST)

    उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के डीआरएम तरुण प्रकाश ने शुक्रवार को बरेली जंक्शन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पहले पार्सल घर को चेक किया। जिसमें चीफ पार्सल सुपरवाइजर (सीपीएस) अनिल कुमार के काम में लापरवाही रिकॉर्ड में कमियों के चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया।

    Hero Image
    डीआरएम ने बरेली जंक्शन के पार्सल घर का शुक्रवार को किया औचक निरीक्षण, सीपीएस के रिकॉर्ड्स में कमियां मिली।

    बरेली, जेएनएन। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के डीआरएम तरुण प्रकाश ने शुक्रवार को बरेली जंक्शन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पहले पार्सल घर को चेक किया। जिसमें चीफ पार्सल सुपरवाइजर (सीपीएस) अनिल कुमार के काम में लापरवाही, रिकॉर्ड में कमियों के चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया। डीआरएम तरुण प्रकाश शनिवार को भी जंक्शन के अन्य विभागों का निरीक्षण करेंगे। इससे पहले ही जंक्शन पर पूरी रात खलबली मची रही। सभी अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने रिकॉर्ड्स संभालने में जुटे रहे। शनिवार को निरीक्षण के बाद वह मुरादाबाद वापस जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद मंडल की ट्रेनों में हो रही लगातार आगजनी की घटनाओं से रेलवे महकमा अलर्ट है। ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो इसके लिए काफी सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में शनिवार की शाम को डीआरएम तरुण प्रकाश श्रमजीवी एक्सप्रेस से बरेली जंक्शन अचानक पहुंच गए। उनके साथ सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा भी जंक्शन पहुंची। डीआरएम ने आते ही सबसे पहले पार्सल घर का निरीक्षण किया। पार्सल घर में लगे फायर उपकरण को चेक कराया। चीफ पार्सल सुपरवाइजर अनिल कुमार फायर उपकरण को नहीं चला सके। कामर्शियल विभाग में भी कुछ रिकॉर्ड पूरे न होने पर नाराजगी जताई। सुबह तक रिकॉर्ड पूरा करने को निर्देश दिए। शनिवार को डीआरएम जंक्शन के सभी विभागों का निरीक्षण करेंगे। फायर और सेफ्टी से जुड़े बिंदुओं पर प्रमुखता से निरीक्षण किया जाएगा। सीपीएस द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर डीआरएम ने सीपीएस को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद सीपीएस के सभी रिकॉर्ड चेक किए। उसमें भी तमाम खामियां सामने आई। डीआरएम ने पार्सल होकर आई गाड़ियों को भी चेक किया। वह देखना चाह रहे थे कि पार्सल होकर आई गाड़ियों में कहीं पेट्रोल तो नहीं। इसलिए उन्होंने जंक्शन पर खड़ी एक बाइक की उन्होंने पूरी पैकिंग खोली दी और सीपीएस से चाबी मांगी। लेकिन सीपीएस डीआरएम को चाबी नहीं दे पाया। काफी ढूंढने के बाद भी चाबी नहीं मिली। इन सब लापरवाहियों से गुस्साए डीआरएम ने सीपीएस अनिल कुमार को निलंबित कर दिया है। डीआरएम तरुण प्रकाश शनिवार को भी जंक्शन के अन्य विभागों का निरीक्षण करेंगे।

    मुरादाबाद के सीपीएस को निलंबित करके ही आए थे बरेली

    बरेली आने से पहले डीआरएम तरुण प्रकाश ने मुरादाबाद स्टेशन का भी औचक निरीक्षण किया था। वहां भी उन्होंने पार्सल घर को चेक किया था। मुरादाबाद पार्सल घर के सीपीएस से उन्होंने जब बाइक की चाबी मांगी और बाइक को चेक किया तो उसमें पेट्रोल निकला। इससे ट्रेन के अंदर आगजनी होने की संभावना अधिक थी। बाइक में पेट्रोल निकलने की वजह से डीआरएम ने मुरादाबाद के सीपीएस को भी निलंबित किया था।डीआरएम मुरादाबाद मंडल तरुण प्रकाश ने बताया कि सीपीएस के रिकार्ड्स में कई कमियां सामने आई। बाइक की चाबी भी उपलब्ध नहीं करा पाए और पहले से भी इनकी कई शिकायतें मिल रही थी। इन्हीं सब मामलों को देखते हुए सीपीएस को निलंबित किया गया है।