बरेली के 200 पुलिस कर्मियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया तोहफा, क्राइम ब्रांच ऑफिस व बैरक का किया लोकार्पण
Bareilly Crime Branch Office Online Inauguration News बरेली के 200 पुलिस कर्मियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को तोहफा दिया।उन्होंने लखनऊ से बटन दबाकर बरेली में बने पुलिस क्राइम ब्रांच के दफ्तर और बैरक का लोकार्पण किया।

बरेली, जागरण संवाददाता। Bareilly Crime Branch Office Online Inauguration News : मुख्यंमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बरेली के पुलिस कर्मियों (Bareilly Police) को बुधवार को बड़ी सौगात दी हैं।उन्होंने लखनऊ से बटन दबाकर क्राइम ब्रांच ऑफिस व बैरक का ऑनलाइन लोकार्पण किया।बरेली की पुलिस लाइंस में 200 पुलिसकर्मियों की क्षमता वाली बरैक का निर्माण कराया गया है।
सीबीगंज में ट्यूलिया अंडरपास के पास क्राइम ब्रांच का आफिस (Crime Branch Office) बनाया गया है। दोनों कार्य लंबे समय से चल रहे थे। 200 पुलिसकर्मियों की बैरक (Police Barrack) का निर्माण 741.91 लाख रुपये की लागत से हुआ है। बैरक में पुलिसकर्मियों के रहने के साथ मेस व अन्य सुविधाएं भी हैं। इधर, क्राइम ब्रांच आफिस का निर्माण 134.21 लाख रुपये की लागत से हुआ है।
नवनिर्मित क्राइम ब्रांच आफिस में एसपी क्राइम, सीओ क्राइम, इंस्पेक्टरों के कक्ष के साथ अन्य सुविधाएं हैं। अब लोकार्पण के बाद क्राइम ब्रांच आफिस में एसपी क्राइम, सीओ क्राइम व क्राइम ब्रांच की टीम (Crime Branch Team) रहेगी। ऑनलाइन लोकार्पण के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस कर्मियाें काे संबाेधित किया।
उन्हाेंने कहा सीएम पद की शपथ लेने के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर थी, अपराधियाें के हौसले बुलंद थे। हमने सरकार में आने के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधारी, लोगों के मन में बनी पुलिस की छवि का सुधार हुआ। प्रदेश की पुलिस के निर्माण के लिए करोड़ का बजट जिसका नतीजा है कि आज जगह-जगह तमाम नए कार्यालय बने है।
इस दौरान क्राइम ब्रांच ऑफिस में ट्रेनी आईपीएस हर्ष मोदी, सीओ सेकंड आशीष प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर सीबीगंज ओमप्रकाश गौतम समेत तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।