Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में आज रात से लागू होगा Route Diversion Plan, सिटी में पांच दिन नहीं आ-जा सकेेंगे भारी वाहन

    By Jagran NewsEdited By: Ravi Mishra
    Updated: Fri, 04 Nov 2022 08:59 AM (IST)

    Chaubari Mela Bareilly Route Diversion Plan चौबारी मेले को लेकर गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस की ओर से डायवर्जन जारी कर दिया गया। डायवर्जन व्यवस्था शुक्रवार की रात से नौ नवंबर की रात तक लागू रहेगा। कोई भी भारी वाहन बदायूं की तरफ से बरेली की ओर नहीं आ सकेगा।

    Hero Image
    बरेली में आज रात से लागू होगा Route Diversion Plan, सिटी में पांच दिन नहीं आ-जा सकेेंगे भारी वाहन

    बरेली, जागरण संवाददाता। Chaubari Mela Bareilly Route Diversion Plan : चौबारी मेले को लेकर गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस की ओर से डायवर्जन जारी कर दिया गया। डायवर्जन व्यवस्था शुक्रवार की रात से नौ नवंबर की रात तक लागू रहेगा। कोई भी भारी वाहन बदायूं की तरफ से बरेली की ओर नहीं आ सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ना ही बरेली की तरफ से बदायूं की ओर जा सकेगा। आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने डायवर्जन व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। बताया कि चौबारी मेले को ध्यान में रखते हुए यातायात डायवर्जन प्लान शुक्रवार से लागू कर दिया जाएगा। सिरौली बस अड्डे पर आने व जाने वाली निजी बसों पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगी।

    यह रहेगी व्यवस्था

    1- ट्रांसपोर्टनगर की ओर से आने वाले दो पहिया, तिपहिया, डनलप व अन्य वाहन सेटेलाइट, खुर्रम गोटिया से लालफाटक होते हुए मेला स्थल तक जाएंगे ।

    2- रामपुर रोड की ओर से आने वाले उपरोक्त दो पहिया, तिपहिया, डनलप व अन्य वाहन मिनी बाइपास, सत्यप्रकाश पार्क, सिटी स्टेशन एवं चौपुला ब्रिज होते हुए महेशपुरा फाटक होकर मेला क्षेत्र को जाएंगे।

    3- नैनीताल एवं पीलीभीत की ओर से आने उपरोक्त दो पहिया, तिपहिया, डनलप व अन्य वाहन सेटेलाइट होते हुए खुर्रम गौटिया से लालफाटक होते हुए मेला क्षेत्र को जाएंगे ।

    4- रामपुर रोड तथा शहर से डनलप गाडी का यातायात, किला क्रासिंग से होता हुआ चौकी चौराहा व बड़ा डाकखाना रोड से होता हुआ लालफाटक से मेला क्षेत्र में जाएंगे।

    5- बदायूं की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं को रामगंगा के उस पार बदायूं रोड पर एवं रोड के नीचे पार्किंग करा दी जायेगी। आने वाले यातायात को रामगंगा पुल पार नहीं करने दिया जायेगा ।

    6 - भारी वाहनों का बदायूं से ही डायवर्जन कराया जायेगा। यदि कोई वाहन आ भी जाता है तो उसे भमौरा पर रोक दिया जायेगा। उसे शहर की तरफ प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा ।

    7- कोई भी भारी वाहन बदायूं की तरफ से बरेली की ओर नहीं आयेगा और न ही बदायूं की ओर जायेगा। आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।

    8- बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों ( निजी, रोडवेज बस, ट्रक आदि मालवाहन भारी वाहन) को आंवला से शाहाबाद, बिलारी, चन्दौसी, बबराला से डिबाई, नरौरा, बुलंदशहर होते हुये दिल्ली भेजा जायेगा।

    9- सिरौली बस अडडा पर आने व जाने के लिये प्राइवेट बस पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगी। इन बसों को रामगंगा पुल के पार से ही बदायूं की ओर को वापस कर दिया जायेगा।

    इसी प्रकार मैक्स, मैजिक, आटो भी प्रतिबंधित रहेगें।