Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली स्मार्ट सिटी के सीईओ ने की बड़ी कार्रवाई, ठेकेदारों पर लगाया एक-एक लाख रुपये का जुर्माना, जानें इस बड़ी कार्रवाई की वजह

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 14 Nov 2021 05:45 PM (IST)

    Big action of CEO of Bareilly Smart City शहरवासियों की जान जोखिम में डालकर सड़कों का चौड़ीकरण करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ मुख्य कार्यकारी अधिकारी (स ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीईओ के फटकार लगाने के बाद सड़क किनारे पर लगाया हरा पर्दा

    बरेली, जेएनएन। Big action of CEO of Bareilly Smart City : शहरवासियों की जान जोखिम में डालकर सड़कों का चौड़ीकरण करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अभिषेक आनंद ने बड़ी कार्रवाई की है। जागरण की खबर का संज्ञान लेकर उन्होंने ठेकेदारों को फटकार लगाते हुए उन पर एक-एक लाख रुपये जुर्माना लगाया है। इसके बाद ठेकेदारों ने सड़क किनारे सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में सड़कों के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। गाजियाबाद की कंपनी शर्मा कंस्ट्रक्शन और बरेली की कंपनी सोबती कंस्ट्रक्शन शहर की सड़कों को स्मार्ट बनाने का काम कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कंपनियां काम की गति बढ़ाने के चक्कर में लोगों की सुरक्षा का बिलकुल ध्यान नहीं दे रही हैं। सभी प्रमुख सड़कों के किनारों को दूर-दूर तक खोद दिया गया है। कई जगह गड्ढे कई दिनों से खुदे पड़े हैं। इससे वहां हादसे की आशंका बनी रहती है। कुछ दिन पहले चौकी चौराहा के पास सड़क किनारे पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की गिरकर मौत हो गई थी। शुक्रवार रात हिंद टाकीज के सामने एक कार गड्ढे में गिरकर पलट गई। कार चालक को मामूली चोटें आईं। हादसा होने के बाद कमी छिपाने के लिए ठेकेदार के कर्मचारियों ने वहां हरा पर्दा लगा दिया।

    दैनिक जागरण ने मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया। गड्ढे में पलटी कार और बाद में हरा पर्दा लगाने के फोटो प्रकाशित किए। इस पर बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अभिषेक आनंद ने गंभीरता से लेते हुए दोनों ठेकेदारों को जमकर फटकार लगाई। बिना सुरक्षा साधनों के हरगिज काम नहीं करने को कहा। इसके साथ ही दोनों ठेकेदारों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश भी दिए।

    इसके बाद ठेकेदारों ने विकास भवन रोड, चौकी चौराहा से गांधी उद्यान रोड, पटेल चौक से चौकी चौराहा रोड समेत अन्य सड़कों पर हरे पर्दे और बेरीकेडिंग टेप लगा दिया। सीईओ अभिषेक आनंद ने बताया कि शहर में सड़कों के चौड़ीकरण में सुरक्षा इंतजाम का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कुछ जगहों पर लापरवाही बरती जा रही थी। इस पर ठेकेदारों के खिलाफ एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।