CBSE 10th Exam : अंग्रेजी का आसान प्रश्न पत्र देख खुश हुए छात्र, बोले- आसान था पेपर
पहले दिन जिले के सभी 21 परीक्षा केंद्रों पर कुल 7640 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। अंग्रेजी की परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने अपना अलग-अलग अनुभव साझा किए। आसान प्रश्नपत्र आने की वजह से बच्चों में काफी खुशी व चेहरे पर संतोष के भाव दिखे।

जासं, बरेली : सीबीएसई 10वीं बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गईं। 10वीं अंग्रेजी का पेपर थोड़ा लंबा देख परीक्षार्थी कुछ देर के लिए हैरत में जरूर पड़े, लेकिन आसान और स्कोरिंग पेपर की वजह से कक्ष से बाहर निकले तो उनके चेहरे खिलखिला रहे थे।
पहले दिन जिले के सभी 21 परीक्षा केंद्रों पर कुल 7,640 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। अंग्रेजी की परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने अपना अलग-अलग अनुभव साझा किए। आसान प्रश्नपत्र आने की वजह से बच्चों में काफी खुशी व चेहरे पर संतोष के भाव दिखे। सीबीएसई बोर्ड के जिला कोआर्डिनेटर वीके मिश्रा ने बताया 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा सभी 21 केंद्रों पर संपन्न हुई। किसी भी केंद्र से किसी प्रकार की अनियमितता सामने नहीं आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।