बरेली में सीबीगंज ट्रांसमिशन का बदला गया ट्रांसफार्मर
जासं, बरेली: सीबीगंज ट्रांसमिशन में क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर बदल दिया गया। 63 एमवीए के स्थान पर 40 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। शहरवासियों को बिजली कटोती से राहत मिलेंगी। गुरुवार को ट्रांसफार्मर सप्लाई बहाल नहीं होने से शहर के कई क्षेत्रों में बिजली कटौती की गई। सीबीगंज पावर हाउस का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह पहले फुंक गया था। जिससे सुभाष नगर, सीबीगंज, किला क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली कटोती होने से परेशान हुई। मीरगंज ग्रामीण, फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के भी करीब 50 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को अलग-अलग स्थानों से सप्लाई दी जा रही है। अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि गुरुवार को ट्रांसफार्मर बदलवा दिया गया है। भोजीपुरा में आज सात घंटे बाधित रहेगी आपूर्ति विद्युत सब स्टेशन भोजीपुरा की वीसीबी को शुक्रवार को बदला जाएगा। जिससे सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक सात घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। करीब आठ हजार उपभोक्ता प्रभावित होंगे। करगैना, किला और सुभाषनगर में गुरुवार को भी हुई कटौती शहर के कुतुबखाना, किला, सुभाषनगर, पुराना शहर, डेलापीर महानगर और हरुनगला में गुरुवार को भी बिजली की अघोषित कटौती हुई। करगैना लोगों ने तीन दिनों से बिजली नहीं आने की शिकायत की। जुलूस के मार्ग से हटेंगे बिजली के तार गुरुवार को पुलिस लाइन में मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे., एडीजी राजकुमार और आइजी रमित शर्मा के साथ जिलाधिकारी व एसएसपी की मौजूदगी में बैठक हुई। इसमें बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल और अशोक कुमार चौरसिया को मोहर्रम के जुलूस के दौरान मार्ग पर नीचे लटक रहे बिजली के तारों को ऊपर करने के बाद जर्जर तारों को बदलने के निर्देश दिए। पांच अगस्त को संविदाकर्मी करेंगे कार्य बहिष्कार बिजली निगम के संविदाकर्मियों ने गुरुवार को चीफ इंजीनियर कार्यालय परिसर में आठ घंटे के बजाय 12 घंटे काम कराए जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। उप्र. पावर कारपोरेशन संविदा कर्मचारी संघ ने आरोप लगाया कि आउटसोर्सिंग से तैनात कर्मचारियों को सुरक्षा के उपकरण भी नहीं दिए जा रहे हैं। संघ ने पांच अगस्त को मंडल में कार्य बहिष्कार का एलान किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।