Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IG आवास के पास कैशियर से लूट, बहादुर दंपती ने पकड़े तमंचाधारी बदमाश; लापरवाह चौकी इंचार्ज और 2 सिपाही निलंबित

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Fri, 10 Nov 2023 10:54 AM (IST)

    आइजी डा. राकेश सिंह के आवास वाली सड़क पर सर्किट हाउस की ओर मुड़ते समय बदमाशों ने रोका और आंखों में मिर्च का स्प्रे कर दिया। जलन होने से वह स्कूटी से नीचे गिरे इतने में एक बदमाश ने चाबी छीनकर डिग्गी में रखे 8.50 लाख रुपये लूट लिए। उससे 20 मीटर दूर फड़ पर बैठे किशोर और वसंती ने सरेआम लूट होती देखी तो मदद को दौड़ पड़े।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, बरेली।आइजी आवास के पास दिनदहाड़े कैशियर से 8.50 लाख रुपये की लूट कर बदमाशों ने त्योहार में पुलिस मुस्तैदी की पोल खोल दी। गुरुवार को आरोपित जयंत और अनुज घटना कर फरार हो जाता मगर, फड़ पर ड्राई फ्रूट बेच रहे दंपती किशोर व वसंती ने बहादुरी दिखाई। उन्होंने जान दांव पर लगाकर तमंचाधारी बदमाशों को दबोच लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोर सुनकर आई भीड़ भी आरोपितों से जूझती रही मगर, कोतवाली पुलिस को दो किमी दूरी तय करने में 45 मिनट लग गए। देर रात लापरवाही में चौकी चौराहा पुलिस चौकी इंचार्ज हरकिशोर मौर्य, सिपाही विजेंद्र सिंह व योगेश को निलंबित कर दिया गया।

    रात 12 बजे दोनों आरोपितों ने हिरासत से भागने का प्रयास किया। इसमें अनुज को तुरंत पकड़ लिया मगर, भाग रहे जयंत से मुठभेड़ हो गई। उसे पैर में गोली मारने के बाद दोबारा पकड़ा जा चुका। उसका उपचार चल रहा है।

    प्रेमनगर के मुहल्ला भूड़ निवासी शरद मोहन सक्सेना चाकलेट कारोबारी कपिल अग्रवाल के एसबी टेलीकाम प्रतिष्ठान में कैशियर हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार दोपहर 1.45 बजे ईट पजाया स्थित प्रतिष्ठान से 8.50 लाख रुपये लेकर एचडीएफसी बैंक की सिविल लाइंस शाखा जा रहे थे।

    गांधी उद्यान से आइजी डा. राकेश सिंह के आवास वाली सड़क पर सर्किट हाउस की ओर मुड़ते समय बदमाशों ने रोका और आंखों में मिर्च का स्प्रे कर दिया।

    जलन होने से वह स्कूटी से नीचे गिरे, इतने में एक बदमाश ने चाबी छीनकर डिग्गी में रखे 8.50 लाख रुपये लूट लिए। उससे 20 मीटर दूर फड़ पर बैठे किशोर और वसंती ने सरेआम लूट होती देखी तो मदद को दौड़ पड़े।

    किशोर ने बताया कि जैसे ही आरोपितों की ओर झपटे, अनुज ने तमंचा निकाल लिया। वह गोली चलाता, इससे पहले उसका हाथ पकड़कर शोर मचा दिया। कई अन्य राहगीरों ने दोनों के हाथ पकड़ लिए। हाथापाई होती रही।झीनाझपटी के बीच तमंचा छिटककर गिर गया, जिसके बाद भीड़ ने दोनों को जमकर पीटा।

    अनुज भारती और जयंत का थैला देखा तो उसमें कई कारतूस थे। घटनास्थल से 300 मीटर दूर आइजी का आवास है। चंद कदम दूरी पर जजेज कालोनी और सर्किट हाउस है। इसके बावजूद आसपास कोई पिकेट नहीं थी।

    सीओ श्वेता यादव ने बताया कि दोनों आरोपितों के विरुद्ध लूट की धारा में प्राथमिकी लिखी गई है। लूटा गया 8.50 लाख रुपये कैश और तमंचा बरामद हो गया है। जयंत शहर के एक शोरूम में नौकरी करता था। उसी सिलसिले में बैंक में आवाजाही के दौरान उसने कैशियर शरद को अक्सर नकदी जमा करते देखा था।

    चार महीने पहले उसकी नौकरी चली गई मगर, शहर में सक्रिय रहा। कुछ दिन पहले प्रयागराज पहुंचकर अनुज के साथ षड्यंत्र रचा। दो दिन पहले शहर आकर राजपैलेस होटल में रुककर रेकी की थी। दोनों आरोपित प्रयागराज के करनलगंज के राजापुर के रहने वाले हैं।