Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या जा रही कार गहरी खाई में गिरी, बरेली के जुनैद ने बचाई जान; सवार थे 11 लोग

    Updated: Fri, 24 May 2024 07:21 PM (IST)

    जिला फैजाबाद के अयोध्या स्थित सुभाषनगर फतेहगंज हनुमान मंदिर के पास रहने वाले विशाल जायसवाल अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बीते दिनों नैनीताल घूमने गए थे। शुक्रवार को वहां से लौटते वक्त ज्योलीकोट के पास उनकी कार गहरी खाई में गिर गई। उसी दौरान बरेली के प्रेमनगर निवासी जुनैद अली उर्फ लकी शाह अपने परिवार के साथ नैनीताल जा रहे थे।

    Hero Image
    घायलों को अस्पताल ले जाते हुए जुनैद अली उर्फ लकी शाह । जागरण

    जागरण संवाददाता, बरेली। नैनीताल से घूमकर लौट रहे अयोध्या के यात्रियों की कार शुक्रवार दोपहर ज्योलीकोट के पास गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक युवक की मृत्यु हो गई, जबकि अन्य 10 लोग घायल हो गए। शहर में रहने वाले जुनैद अली उर्फ लकी शाह ने घायलों को हल्द्वानी के अस्पताल पहुंचाकर जान बचाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला फैजाबाद के अयोध्या स्थित सुभाषनगर फतेहगंज हनुमान मंदिर के पास रहने वाले विशाल जायसवाल अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बीते दिनों नैनीताल घूमने गए थे। शुक्रवार को वहां से लौटते वक्त ज्योलीकोट के पास उनकी कार गहरी खाई में गिर गई।

    उसी दौरान बरेली के प्रेमनगर निवासी जुनैद अली उर्फ लकी शाह अपने परिवार के साथ नैनीताल जा रहे थे। उन्होंने तुरंत वहां रुककर अन्य लोगों की मदद से घायलों को पहले सड़क तक पहुंचाया, फिर उन्हें पुलिस व अन्य लोगों की मदद से हल्द्वानी स्थित ब्रजलाल अस्पताल पहुंचाया।

    जुनैद ने बताया कि हादसे में विशाल जायसवाल की मृत्यु हो गई है। विशाल के नाना गुलाब जायसवाल, नानी गीता देवी, मासी गुड्डी जायसवाल, बहन निधि, आयशी, मां साधना जायसवाल, मामा राजेंद्र जायसवाल, बच्चे अनोखी, समरिती और संस्कार घायल हैं। उनका हल्द्वानी के ब्रजलाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।