Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेल का मैदान छोड़ दर्शक बन बैठा कप्तान

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 16 Oct 2018 12:33 PM (IST)

    नॉर्थ जोन और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय को पदक दिलाने के लिए चंद कॉलेजों के खिलाड़ी ही मैदान में जूझ रहे ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    खेल का मैदान छोड़ दर्शक बन बैठा कप्तान

    जागरण संवाददाता, बरेली : नॉर्थ जोन और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय को पदक दिलाने के लिए चंद कॉलेजों के खिलाड़ी ही मैदान में जूझ रहे हैं। बाकी ज्यादातर कॉलेजों की खेल में दिलचस्पी नजर नहीं आ रही। इसमें भी सबसे चौंकाने वाली तस्वीर है विश्वविद्यालय कैंपस की टीम की है। वो टीम जो खुद को विवि परिक्षेत्र के कॉलेजों की अगुवाई करती है, कप्तान कहलाती है। ऐसी टीम के खिलाड़ी खुद मैदान छोड़कर दर्शक की भूमिका है। जबकि विवि हर कॉलेज को यह फरमान जारी किए हुए कि प्रतियोगिता में न खेलने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को जब बरेली कॉलेज में अंतर महाविद्यालय फुटबाल टूर्नामेंट चल रहा था तो इसमें सिर्फ सात कॉलेजों की टीमें ही मैदान पर नजर आ रही थीं। बरेली-मुरादाबाद मंडल में 535 कॉलेजों वाला विवि कैंपस की टीम के साथ मैदान छोड़कर नॉर्थ जोन में पदक की कोरी आस लगाए बैठा है।

    खेलने लायक नहीं मिले खिलाड़ी

    फुटबाल टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए रुविवि में खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ। पता लगा कि कोई खिलाड़ी शारीरिक रूप से फिट नहीं मिला। इसलिए टीम गठित नहीं हो पाई। यह हाल तब है, जब विवि में स्पो‌र्ट्स काम्प्लेक्स, जिम, स्टेडियम-सारी सुविधाएं हैं।

    आज होगा फुटबाल का फाइनल

    अंतर महाविद्यालय का पहला मैच मेजबान बरेली कॉलेज और राजश्री के बीच हुआ। बरेली कॉलेज ने राजश्री को 5-0 की एकतरफा बढ़त से हरा दिया। दूसरा मुकाबला आरएसएम कॉलेज धामपुर और एसएम कॉलेज चंदौसी के बीच खेला गया। आरएसएम ने एसएम कॉलेज को 1-0 के मामूली अंतर से पराजित किया। तीसरे मैच में केसीएमटी ने ¨हदू कॉलेज मुरादाबाद को 1-0 से शिकस्त दी। मंगलवार को पहला सेमीफाइनल मैच बरेली कॉलेज और आरएसएम धामपुर के बीच होगा, जबकि दूसरे मैच में एसएस कॉलेज शाहजहांपुर और जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर की टीमें भिड़ेंगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने किया। इस दौरान प्रबंध प्रबंध समिति के निवर्तमान सचिव देवमूर्ति, प्राचार्य डॉ. अजय शर्मा, पर्यवेक्षक डॉ. जेएन मौर्य, क्रीड़ा सचिव डॉ. अनुराग मोहन, डॉ. एसएम सीरिया, डॉ. पूर्णिमा अनिल, मुहम्मद रमजान आदि मौजूद रहे।