Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइजी के बाद बरेली एसएसपी के पास आया डिप्टी सीएम का फोन, जानिए क्यों अलर्ट हुआ पुलिस महकमा

    बरेली के पुलिस अफसर इन दिनों फर्जी काल आने के चलते परेशान है। पहले आइजी राजेश पांडेय को पहले फर्जी काल आई। जिसके बाद मंगलवार को एसएसपी रोहित सजवाण को भी फर्जी काल आई। एसएसपी को काल करने वाले ने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा बन कर फोन किया।

    By Ravi MishraEdited By: Updated: Tue, 09 Feb 2021 03:48 PM (IST)
    Hero Image
    आइजी के बाद बरेली एसएसपी के पास आया डिप्टी सीएम का फोन, जानिए क्यों अलर्ट हुआ बरेली का पुलिस महकमा

    बरेली, जेएनएन। बरेली के पुलिस अफसर इन दिनों फर्जी काल आने के चलते परेशान है। पहले आइजी राजेश पांडेय को पहले फर्जी काल आई। जिसके बाद मंगलवार को एसएसपी रोहित सजवाण को भी फर्जी काल आई। एसएसपी को काल करने वाले ने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा बन कर फोन किया। यह फोन उन्हें बहेडी के एक मामले में दूसरे पक्ष पर मुकदमा दर्ज करने के लिए आया था। एसएसपी मामले में तब शक हुआ जब उनके पास फोन लगातार तीन दिन आया। इस मामले में एसएसपी ने बारादरी थाने को जांच के आदेश दिए है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइजी को आया था फर्जी कानून मंत्री का फोन

    वहीं इसके पहले आइजी राजेश पांडेय को एक व्यक्ति ने फर्जी कानून मंत्री बनकर फोन किया था। फोन करने वाले फर्जी कानून मंत्री ने आइजी राजेश पांडेय से दारोगा की पोस्टिंग कराने को लेकर फोन किया था लेकिन बातचीत के लहजे से उन्हें शक हुआ। जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस को उस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है। 

    सक्रिय हुआ पुलिस का खुफिया तंत्र 

    पहले आइजी फिर एसएसपी को फर्जी काल आने के बाद बरेली का खुफिया विभाग भी सक्रिय हो उठा है। हालांकि अभी तो पुलिस अफसर इस बात को लेकर परेशान है कि उन्हें फर्जी काल क्यों आ रहे है और इस प्रकार की काल करने वाले कौन है। वहीं फर्जी काल करने वालों के खिलाफ खुफिया तंत्र ने भी अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया है। 

    पहले भी आते रहे है अफसरों को फर्जी काल

    पुलिस में अफसरों को फर्जी काल आने का यह मामला कोई नया नहीं है। इसके पहले भी प्रदेश के अन्य जिलों में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को काल आने के मामले भी सामने आए है। इसके अलावा कई पुलिस कर्मियों के साथ अफसरों और मंत्रियों का नाम लेकर ठगी की वारदातों के मामले में भी सामने आए है। हालांकि पुलिस महकमें ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी पड़ताल शुरु कर दी है।