Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोना-कोना तोड़ा गया... दूसरे दिन भी चला नफीस की संपत्ति पर बुलडोजर, अब इन लोगों के घर हो सकता है एक्शन

    Updated: Mon, 06 Oct 2025 02:00 AM (IST)

    बरेली में उपद्रवियों के खिलाफ प्रशासन सख्त है। मौलाना तौकीर के करीबी नफीस के अवैध रजा पैलेस के बाकी हिस्से को भी बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन अब मौलाना की अन्य अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। माना जा रहा है कि जल्द ही अन्य उपद्रवियों पर भी कार्रवाई होगी।

    Hero Image
    दूसरे दिन भी चला नफीस के रजा पैलेस पर बुलडोजर, जमींदोज हुआ बरातघर

    जागरण संवाददाता, बरेली। शहर में उपद्रव करने वाले मौलाना तौकीर के करीबी नफीस के अवैध रजा पैलेस के बचे हुए हिस्से पर रविवार को भी बुलडोजर गरजा। सुबह दस से शाम चार बजे तक दो बुलडोजर के साथ 40 से अधिक कर्मचारी ने गैस कटर और घन-हथौड़ा चलाकर कोना-कोना तोड़कर पूरी बिल्डिंग जमींदोज कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजा पैलेस के ध्वस्त होने के बाद अब माना जा रहा है कि प्रशासन किला क्षेत्र में ही उसके अन्य होटल-बरातघरों पर भी बुलडोजर कार्रवाई कर सकता है।

    बीते शुक्रवार को रोक के बाद भी प्रदर्शन के नाम पर उपद्रव करने वाले मौलाना तौकीर और उसके करीबियों पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई शनिवार के बाद रविवार को भी जारी रहा। जखीरा स्थित नफीस के अवैध रजा पैलेस के छूटे हुए 15 प्रतिशत हिस्से को भी पूरी तरह तोड़कर जमींदोज कर दिया गया।

    इस दौरान दो बुलडोजर के साथ 40 कर्मचारी सिर्फ घन और हथौड़े चलाने में जुटे रहे। इस दौरान शनिवार की तरह रविवार को भी भारी पुलिसबल तैनात किए गए थे। अधिकारियों के अनुसार पैलेस से सटे हुए घरों के स्वामियों द्वारा भवन को नुकसान नहीं पहुंचे इसके लिए कामगारों को लगाकर कार्रवाई की गई।

    इससे कार्रवाई दूसरे दिन तक खिंच गई। हालांकि प्रशासन की कार्रवाई का आसपास के लोग पूरी तरह समर्थन करते नजर आए। इसके पीछे मौलाना और उसके गुर्गे नफीस द्वारा आमजन में बनाए गए डर को भी कारण माना जा रहा है।

    आज फिर से दौड़ सकता है बुलडोजर, रुपरेखा तैयार

    शहर में मौलाना तौकीर के करीबी नफीस के रजा पैलेस को ध्वस्त करने के बाद अब उसके अन्य अवैध संपत्तियों को चिह्रित किया जा रहा है। साथ ही नदीम समेत अन्य उपद्रवियों की भी कुंडली तैयार कर ली गई है। माना जा रहा है कि उपद्रवियों के अवैध निर्माण पर सोमवार को भी बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। इसके लिए अधिकारी देर रात तक अपनी तैयारियाें को अंतिम रुप देने में जुटे रहे।