Bareilly News: इथेनॉल प्लांट में धमाके के साथ बॉयलर फटा, तीन मजदूर समेत चार घायल; दो की हालत गंभीर
बरेली के बिशारतगंज में एक इथेनॉल प्लांट में धमाके के साथ बॉयलर फट गया जिससे आग लग गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर है। प्लांट अभी टेस्टिंग फेज में था और सोमवार सुबह इथेनॉल बनाने का ट्रायल चल रहा था। धमाके की वजह से आसपास के गांव में दहशत फैल गई।

जागरण संवाददाता, बरेली। बिशारतगंज के इस्माइलपुर गांव में टेस्टिंग में चल रहे इथेनॉल प्लांट का तेज धमाके के साथ बॉयलर (फर्मेंटेशन टैंक) फट गया और आग लग गई। घटना में तीन मजदूर समेत चार लोग घायल हो गए। निजी अस्पताल में भर्ती दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। धमाके की वजह से आस-पास के गांव में दहशत मच गई।
खेतों में काम कर रहे लोगों ने भागना शुरू कर दिया। बॉयलर का कैप करीब पांच सौ मीटर दूर गेहूं के खेत में जा गिरा। सूचना पर पहुंची दो थानों की पुलिस व फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने करीब 45 मिनट में आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि घटना के वक्त प्लांट पर अधिक मजदूर नहीं थे और कोई जनहानि नहीं हुई।

यह है पूरी घटना
इथेनॉल बनाने के लिए बिशारतगंज के इस्माइलपुर गांव में एसएनजे बायो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक प्लांट लगाया गया है। यह प्लांट अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ। टेस्टिंग फेज में चल रहा है। सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे प्लांट में इथेनॉल बनाने का ट्रायल हो रहा था।
बॉयलर (फर्मेंटेशन टैंक) में सभी राॅ मेटेरियल डालकर उसे शुरू किया गया तो कुछ ही देर में वह ओवरहीट होने की वजह से फट गया और आग लग गई। हादसे में बिहार के बेतिया निवासी परवेज, आदेश व चंद्रहास जख्मी हो गए। परवेज ने बताया कि वह आदेश व चंद्रहास के साथ मोटर के डायरेक्शन को बदलकर केबिल डालने गए थे।
.jpg)
जिस स्थान से उन्हें केबिल डालनी थी वहां पर अचानक से तेज गर्म भाप निकलने लगी जो बर्दाश्त से बाहर थी। तेज भाप की वजह से तीनों वहां से भागे। परवेज एक पिलर के सहारे नीचे कूदे और आदेश व चंद्रहास सीढ़ियों से उतरने लगे। जब तक वह उतर पाते तब तक धमाका हो गया, जिससे तीनों लोग झुलस गए।
इनके अलावा एपीएम राजीव कुमार के भी हाथ में हल्की चोट लगी है। कुल चार लोग इस घटना में घायल हुए हैं। धमाका इतनी जोर का था कि आस-पास खेतों में काम कर रहे लोग भी चौंक गए उन्होंने तेज भाप निकलते देखी तो वह भी वहां से भाग खड़े हुए।
.jpg)
हवा में उड़ता हुआ बॉयलर का कैप करीब पांच सौ मीटर दूर गेहूं के खेत में जा गिरा। गनीमत रही कि खेत में काम करने वाले किसी व्यक्ति को वह लगा नहीं। धमाका और आग लगने की सूचना पर अलीगंज व बिशारतगंज थाने की फोर्स के साथ सीओ, एसडीएम आदि अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना स्थल पर पहुंचने वाली गाड़ियों में आंवला से एक, बरेली से तीन व इफको से तीन गाड़ियां शामिल थीं। इसके अलावा इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम व हिंदुस्तान पेट्रोलियम की फायर फाइटिंग टीम भी आग बुझने के लिए फोम आदि लेकर मौके पर पहुंच गई। सभी की मशक्कत की वजह से प्लांट में बड़ी आग लगने से बचा ली गई।
.jpg)
समय पर नहीं चले प्लांट पर लगे वाटर हाइड्रेंट
प्लांट में लगे वाटर हाइड्रेंट जरूरत के समय पर नहीं चल सके। आग लगने के बाद जब फायर फाइटिंग टीम ने हाइड्रेंट से पानी लेकर आग को बुझाने का प्रयास किया तो उनमें से पानी ही नहीं आया। इसके बाद फायर फाइटिंग टीम ने तत्काल उन्हें ठीक कर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि बॉयलर में इथेनॉल बनाने के लिए राॅ मेटेरियल भरा गया था। वही उबल रहा था अचानक से प्रेशर अधिक हुआ और बॉयलर फट गया।
थाना बिशारतगंज से एसएनजे बायो फ्यूल प्लांट में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद मौके पर दो थानों की फोर्स और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया गया। घटना में घायल लोगों को उपचार कराया जा रहा है। प्रथम दृष्टया बॉयलर का कैप हटने की वजह से घटना होना लग रहा है। बाकी विस्तृत जांच जारी है।
-अंशिका वर्मा, एसपी साउथ
75 हजार लीटर प्रतिदिन उत्पादन क्षमता का है प्लांट
यह प्लांट इस्माइलपुर में 85 बीघा भूमि पर सौ करोड़ की लागत से बनाया गया है। यहां 75 हजार लीटर इथेनॉल का उत्पादन प्रतिदिन होगा। अभी भले ही यह ट्रायल फेज में चल रहा है, लेकिन अधिकतम दो माह में इथेनॉल का उत्पादन शुरू होने की बात कही जा रही है।
बता दें कि पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक हजार करोड़ की लागत से बरेली डेयरी उद्योग, सौ करोड़ की लागत से एथेनाल प्लांट व एक चीनी मिल की स्थापना को मंजूरी दिलवाई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।