Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा विधायक केसर सिंह ने लेखपालों से ऐसा शब्द बोला क‍ि सभी देखते रह गए Bareilly News

    By Abhishek PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jun 2019 04:48 PM (IST)

    निरीक्षण के दौरान लेखपाल कुर्सियों पर बैठे और किसान खड़े मिले। जिस पर उन्होंने एसडीएम से कहा कि... एक क्ल‍िक कर पढ़े पूरी खबर।

    भाजपा विधायक केसर सिंह ने लेखपालों से ऐसा शब्द बोला क‍ि सभी देखते रह गए Bareilly News

    नवाबगंज/बरेली, जेएनएन : भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार ने तहसील और पूर्ति कार्यालय का निरीक्षण किया। तहसील के निरीक्षण के दौरान विधायक को भारी अनियमितताएं मिलीं। लेखपालों की कार्यप्रणाली को देखकर उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने लेखपालों के लिए एक ऐसा शब्द इस्तेमाल किया क‍ि वहां खड़े लोग एक-दूसरे को देखते रह गए। इसके बाद उन्होंने तहसीलदार कार्यालय में न बैठने पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने एसडीएम से कार्रवाई को कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार दोपहर 12 बजे भाजपा विधायक केसर सिंह तहसील पहुंचे। रजिस्ट्रार कानूनगो रामऔतार के कक्ष में पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि उनके द्वारा 143 फाइलें आगे नहीं बढ़ाई जा रही हैं। दूसरे कक्ष में पहुंचने पर वकीलों ने उन्हें बताया कि उनके कार्यालय में डेढ़-डेढ़ वर्ष से दाखिल-खारिज की फाइलें पेंडिंग पड़ी हैं। उन्होंने वीरपाल को फटकार लगाते हुए तीन दिन में सभी फाइलों का निस्तारण करने को कहा। निरीक्षण के दौरान लेखपाल कुर्सियों पर बैठे और किसान खड़े मिले। जिस पर उन्होंने एसडीएम से कहा कि लेखपाल पुलिस से भी ज्यादा मक्कार हो गए हैं। जिस तरह से लेखपाल कुर्सी पर कमरे में बैठे हैं ऐसे ही किसानों के लिए भी कुर्सियां डलवायी जाएं।

    किसानों ने शिकायत की कि कई बार कागज देने के बाद भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ नहीं मिला है। जिस पर उन्होंने एसडीएम अरुण मणि तिवारी से कहा कि किसानों को परेशान न किया जाए। लेखपाल गांव में ढिंढोरा पिटवा कर लोगों से उनके कागज लें। बाद में उन्होंने पूर्ति कार्यालय का निरीक्षण किया। वहा उन्हें क्लर्क अमित जोशी मिले। पूर्ति कार्यालय में मौजूद ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत की कि उनके राशन कार्डो से यूनिट काट दिए गए हैं। वह कोटेदार के पास राशन लेने के लिए जाते हैं, लेकिन कोटेदार उन्हें राशन नहीं देता हैं। इसके साथ ही तहसील क्षेत्र के 10 कोटेदारों ने मशीन में लगे अंगूठों से कहीं अधिक राशन वितरित कर दिया है। डीएसओ को फोन कर व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया।