Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैकफुट पर आई पार्टी... अमर ज्योति चिट-फंड घोटाले में फंसे भाजपा नेता सूर्यकांत मौर्य पद से हटाए

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 09:32 AM (IST)

    बरेली में चिट-फंड कंपनी के माध्यम से करोड़ों की ठगी के आरोप में भाजपा महानगर मंत्री सूर्य कांत मौर्य को पार्टी ने पद से हटा दिया है। सूर्यकांत मौर्य पर अमर ज्योति यूनिवर्सल निधि लिमिटेड के माध्यम से धोखाधड़ी करने का आरोप है जिसमें बदायूं के कई निवेशकों का पैसा फंसा है।

    Hero Image
    चिट-फंड घोटाले में फंसे भाजपा नेता को पद से हटाया

    जागरण संवाददाता, बरेली। सत्ता की चमक-दमक के बीच चिट-फंड कंपनी के जरिये करोड़ों की ठगी में फंसे भाजपा महानगर मंत्री सूर्य कांत मौर्य को पार्टी ने पद से हटा दिया है। इसकी रिपोर्ट क्षेत्रीय और प्रदेश मुख्यालय भेज दी गई है। निवेशकों के बढ़ते आक्रोश पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पार्टी की ओर से कार्रवाई की गई है। हालांकि प्राथमिक सदस्यता समाप्त करने और निष्कासन जैसी कार्रवाई अभी नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमर ज्योति यूनिवर्सल निधि लिमिटेड के निदेशक शशिकांत मौर्य और उनके भाई भाजपा महानगर मंत्री सूर्य कांत मौर्य वर्षों से एक ही नाम से दो चिट फंड कंपनियों का संचालन कर रहे थे। सबसे ज्यादा पैसा बदायूं के निवेशकों का फंसा है। निदेशकों के सत्ता से जुड़े होने के कारण सामान्य परिवारों के लोग ही नहीं सैकड़ों अधिवक्ताओं ने भी विश्वास जताया और इस उम्मीद में खुलकर निवेश करते रहे कि उन्हें अच्छा रिटर्न मिल सकेगा।

    हजारों लोगों के करोड़ों रुपये लेकर कंपनी के भागने की जानकारी होते ही निवेशकों की नींद उड़ गई है। निदेशक भाई सत्ताधारी पार्टी से जुड़े थे, इसलिए शुरूआत में कुछ बोलने से भी लोग डर रहे थे। अधिवक्ताओं के सामने आ जाने से निवेशकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सूर्य कांत मौर्य के घर का भी घेराव किया और प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई।

    निवेशकों ने किया था हंगामा

    सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी के निवेशकों से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आने पर विपक्षी भी हमलावर होने लगे हैं। यह प्रकरण कई दिनों से चल रहा था, लेकिन भाजपा के जिम्मेदार तमाशबीन हुए थे। पार्टी के क्षेत्रीय और प्रदेश कार्यालय तक प्रकरण पहुंच चुका है।

    पार्टी ने पद से हटाया

    क्षेत्रीय और प्रांतीय पदाधिकारियों से परामर्श लेने के बाद शनिवार को महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने सूर्यकांत मौर्य को महानगर मंत्री पद के दायित्व से मुक्त कर दिया। सूर्यकांत मौर्य 2020 से पुरानी महानगर कमेटी से ही मंत्री पद संभालते आ रहे हैं। नई कमेटी में भी अभी कोई परिवर्तन नहीं हुआ था, यह दायित्व उन्हीं के पास था। उसके पहले पहले वह मंडल अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालते रहे हैं। पार्टी ने उन्हें पद से तो हटा दिया है, लेकिन प्राथमिक सदस्यता खत्म किए जाने और निष्कासन की कार्रवाई नहीं हुई है।

    इस संबंध में महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने बताया कि क्षेत्रीय और प्रांतीय पदाधिकारियों से परामर्श लेकर मंडल मंत्री को सभी दायित्वों से मुक्त कर दिया है। इसके आगे की कार्रवाई हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है।

    comedy show banner
    comedy show banner