Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जर्मन टेलीविजन पर 'सीता' को देख बेल्जियम वाली आंटी ने भिजवाए कपड़े Bareilly News

    By Abhishek PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 04 Dec 2019 06:39 PM (IST)

    जर्मन टेलीवीजन पर बच्ची से जुड़ा कार्यक्रम देख बेल्जियम की एक महिला ने नन्ही ‘सीता’ के लिए अपना आशीर्वाद भेजा।

    जर्मन टेलीविजन पर 'सीता' को देख बेल्जियम वाली आंटी ने भिजवाए कपड़े Bareilly News

    जेएनएन, बरेली : अक्टूबर में जिस ‘सीता’ को मरने के लिए परिवार के लोग घड़े में जिंदा दफन कर गए थे, उस बच्ची को विदेश में रहने वाले लोग तक स्नेह पहुंचा रहे। जर्मन टेलीवीजन पर बच्ची से जुड़ा कार्यक्रम देख बेल्जियम की एक महिला ने नन्ही ‘सीता’ के लिए अपना आशीर्वाद भेजा। महिला ने एक ऑनलाइन शॉ¨पग वेबसाइट से कोरियर के जरिए कपड़े और डायपर अस्पताल भिजवाए हैं। रामपुर गार्डन स्थित डॉ.रवि खन्ना के अस्पताल में उसका लगातार उपचार हुआ, जिसके बाद अब वह स्वस्थ्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वार्न बेबी फोल्ड में रह रही सीता : मंगलवार को बिथरी चैनपुर विधायक राजेश मिश्र उर्फ पप्पू भरतौल की मौजूदगी में ‘सीता’ को निजी अस्पताल से वार्न बेबी फोल्ड भेज दिया गया। वहां अनाथ बच्चों की परवरिश की जाती है। यदि कोई बच्ची को गोद लेना चाहता है तो वह प्रक्रिया भी उसी संस्था के जरिये होगी।

    2.57 किलो की हुई, ले रही बॉटल फीड : बच्ची जमीन में दबे मटके से जिंदा निकल ली गई थी, जिसके बाद उसका नाम सीता रख दिया गया। उस वक्त उसका वजन महज 1.20 किलो था। पूरे शरीर में झुर्रियां थीं। पानी और ग्लूकोज की कमी। प्लेटलेट्स महज 10 हजार, खून में संक्रमण, दिमाग में सूजन जैसी कई दिक्कत थीं। अब वह करीब 2.57 किलो की हो गई है। बोतल से दूध पीती है।

    comedy show banner
    comedy show banner