Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बरेली में 24 करोड़ की लागत से चौड़ा होगी ये रोड, कई गांवों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 07:53 PM (IST)

    Barielly News | UP News | UP Roads | बरेली के बीजामऊ-मटकापुर मार्ग का 24.90 करोड़ रुपये से चौड़ीकरण होगा। विधायक डॉ. एमपी आर्य ने शिलापट्ट का अनावरण किया। वर्तमान में सड़क 3.50 मीटर चौड़ी है जिसे बढ़ाकर 5.50 मीटर किया जाएगा। सड़क जर्जर होने और यातायात में कठिनाई के कारण यह कदम उठाया गया है। कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

    Hero Image
    24 करोड़ से होगा बीजामऊ-मटकापुर मार्ग का चौड़ीकरण।

    जागरण संवाददाता, बरेली। बीजामऊ-मटकापुर मार्ग का 24.90 करोड़ रुपये से चौड़ीकरण होगा। इसके शिलापट्ट का रविवार को विधायक डा. एमपी आर्य ने अनावरण किया। बीजामऊ होते हुए पृथ्वीपुर नबदिया, अमसाह, सुंदरी, कैटैया बल्देव सिंह, अलहैया टांडा, लमखेड़ा, नहरहरपुर गौरीखेड़ा से मटकापुर तक जाने वाली सड़क 3.50 मीटर चौड़ी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब यह सड़क जर्जर हो चुकी है। वहीं चौड़ाई कम होने के कारण वाहनों को गुजरने में भी दिक्कत होती है। विधायक की पैरवी के बाद इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए 24.90 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इससे इस सड़क को 5.50 मीटर चौड़ा किया जाएगा।

    रविवार को मटकापुर में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान विधायक ने इसके शिलापट्ट का अनावरण किया। इसमें भदपुरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रवि शंकर गंगवार, नत्थूलाल आर्य, जयदीप सिंह, बब्लू गंगवार, जमुना प्रसाद कश्यप, केहरी सिंह, नितिश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।