बेसिक स्कूल के बच्चों को 49 दिन का मिलेगा राशन व परिवर्तन लागत
बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को 49 दिन का राशन तथा परिवर्तन लागत मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है । जिला बेसिक शिक्षा अ ...और पढ़ें

शाहजहांपुर : बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को 49 दिन का राशन तथा परिवर्तन लागत मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने सभी विद्यालयों को धनराशि भी भिजवा दी है। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को शासन आदेश का अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं । छात्र तथा उनके अभिभावकों के खाते में परिवर्तन लागत भिजवाए साथ ही राशन के लिए प्रधानाध्यापकों से प्राधिकृत जारी करवाएं। शासन ने कोविड- 19 महामारी के दृष्टिगत माह जुलाई एवं अगस्त माह के राशन तथा परिवर्तन लागत निर्गत कर दी है।
प्राथमिक स्तर के बच्चों को 243.50 पैसे प्रति छात्र तथा उच्च प्राथमिक स्तर हेतु 365 रुपये प्रति छात्र की दर से धनराशि मुहैया कराई गई है। यह धनराशि छात्र-छात्राओं अथवा उनके अभिमावको के निजी बैंक खाते मे एनईएफटी, आरटीजीएस के माध्यम से विद्यालय स्तर से हस्तान्तरित की जायेगी।
इसी तरह कोटेदारों से प्राथमिक स्तर के बच्चों को प्रति छात्र 100 ग्राम तथा उच्च प्राथमिक स्तर में 150 ग्राम प्रतिदिन की दर से राशन मिकेगा। कुल राशन की माता भी निर्धारित कर दी गई है।
प्राथमिक स्तर पर 4 किलो 900 ग्राम राशन (चावल 3270 किग्रा तथा गेहूंं 1.630 किग्रा) तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मे 7 किलो 350 ग्राम ( चावल-4.900 किग्रा तथा गेहू-2.450 किग्रा) मिलेगा। राशन के लिए प्रधानाध्यापक अभिभावकों को प्राधिकार पत्र जारी करेंगे जिसमें छात्र, छात्रा व विद्यालय नाम के साथ पंजीयन संख्या, कक्षा एवं खाद्यान्न की मात्रा अंकित की जायेंगी। बीएसए राकेश कुमार ने बताया जनपद व विकास खण्ड स्तरीय टॉस्क फोर्स राशन व परिवर्तन लागत वितरण का सत्यापन करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।