Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basic Education : नए सत्र से कक्षा एक में एनसीईआरटी की किताबें पढ़ेंगे बच्चे

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Wed, 30 Dec 2020 10:48 AM (IST)

    अब केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी नए सत्र से एनसीइआरटी (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) ...और पढ़ें

    Hero Image
    Basic Education : नए सत्र से कक्षा एक में एनसीईआरटी की किताबें पढ़ेंगे बच्चे

    बरेली, जेएनएन । अब केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी नए सत्र से एनसीइआरटी (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) की किताबें लागू होंगी। पहले चरण में कक्षा एक के बच्चों के लिए यह व्यवस्था लागू होगी। इसके लिए मंगलवार से मास्टर ट्रेनर के रूप में शिक्षकों की ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू हो गई। 10 जनवरी तक चलने वाली इस ट्रेनिंग में शिक्षकों को बच्चों को यह कोर्स पढ़ाने के तरीके बताए जाएंगे। बाद में यह शिक्षक जिले के शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने निर्देश जारी किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संविलियन के बाद बरेली

    जिले में 2485 परिषदीय विद्यालयों का संचालन हो रहा है। इनमें 3,50,978 बच्चे पंजीकृत हैं। अभी तक कक्षा एक से आठवीं तक इन्हें जो किताबें पढ़ाई जाती हैं, उनका कोर्स राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद तैयार करती है।

    अभी तक पढ़ाए जाते है 30 चैप्टर  

    इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल फतेहगंज पूर्वी (प्रथम) की हेड दीप्ति सक्सेना ने बताया कि कलरव नाम से एक किताब संचालित है। इसमें हिन्दी, गणित के 11-11 और अंग्रेजी के 10 पाठ मिलाकर कुल 30 चैप्टर होते हैं। लेकिन अब नए सत्र से कक्षा एक में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम शुरू हो जाएगा।

    शिक्षकों की शुरू हुई ट्रेनिंग

    एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के बारे में शिक्षकों को बताने के लिए मंगलवार से मॉड्यूल बनाकर उनकी ट्रेनिंग शुरू हो गई। अभी मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया जा रहा है। 10 जनवरी के बाद यही मास्टर ट्रेनर विकास खंड स्तर पर सभी शिक्षकों के 25-25 के ग्रुप बनाकर ट्रेनिंग देंगे। 31 मार्च तक इसे पूरा करना है।

    लाइब्रेरी के लिए आईं किताबें

    बच्चों को एनसीईआरटी की कहानी वाली किताबें पढ़ने को मिलें, इसके लिए विभाग ने स्कूलों की लाइब्रेरी के लिए किताबों की खरीदारी के निर्देश दिए हैं। यह किताबें भी जिलों में पहुंचने लगी हैं।

    केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर नए सत्र से कक्षा एक में एनसीईआरटी की किताबें लागू हो जाएंगी। इस कोर्स में कॉन्सेप्ट क्लीयर रहता है। बच्चों की समझ में भी आसानी से आएगा। विनय कुमार, बीएसए बरेली