Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनशिकायतों के निस्तारण के मामले में बरेली जोन और रेंज को मिला पहला स्थान

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 04:34 PM (IST)

    बिजनौर को 44वां व बरेली को 69वां स्थान मिला। सितंबर माह में बरेली को 45वां स्थान मिला था। जोन स्तर पर बेहतर कार्य के लिए एडीजी जोन पीसी मीणा ने इंस्पे ...और पढ़ें

    Hero Image
    जनशिकायतों के निस्तारण के मामले में बरेली जोन और रेंज को मिला पहला स्थान

    जागरण संवाददाता, बरेली : आइजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में बरेली जोन व रेंज ने एक बार फिर से प्रदेश में नंबर-1 स्थान हासिल किया है। हैरानी की बात यह है लगातार तीसरे माह भी बरेली जनपद का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। जोन के नौ जनपदों में फिसड्डी होने के साथ प्रदेश में 69वां स्थान हासिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन द्वारा संचालित जनसुनवाई पोर्टल (आइजीआरएस) पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण के संबंध में शनिवार को अक्टूबर माह की रैंकिंग जारी हुई। एडीजी जोन कार्यालय के मुताबिक, इसमें बरेली जोन के साथ बरेली व मुरादाबाद रेंज को भी प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जोन कार्यालय को अक्टूबर माह में 107 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें सभी का समयबद्ध निस्तारण हुआ।

    बीते चार महीनों से जोन व रेंज को लगातार प्रथम स्थान मिल रहा है। जिला स्तर पर बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा व संभल को प्रथम स्थान मिला।

    बिजनौर को 44वां व बरेली को 69वां स्थान मिला। सितंबर माह में बरेली को 45वां स्थान मिला था। जोन स्तर पर बेहतर कार्य के लिए एडीजी जोन पीसी मीणा ने इंस्पेक्टर हरचरन सिंह, दारोगा सतेंद्र कुमार व सिपाही कली पांडेय का सम्मानित किया।