Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly News: कहासुनी में दोस्तों के साथ मिलकर युवक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 10:52 AM (IST)

    बरेली में सेटेलाइट पर ऑटो चालक से कहासुनी के बाद ईसाइयों की पुलिया पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने ऑटो जब्त कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपित फरार है जिसकी तलाश जारी है। गौरव गोस्वामी अपने चचेरे भाई और दोस्तों के साथ खाना खाने गया था जहां लौटते वक्त ऑटो चालक से विवाद हो गया।

    Hero Image
    कहासुनी के बाद युवक की गोली मारकर हत्या। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बरेली। सेटेलाइट पर ऑटो चालक से कहासुनी के बाद ईसाइयों की पुलिया पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना में शामिल आटो को जब्त कर लिया, पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। घटना का मुख्य आरोपित मौके से फरार है, पुलिस की दो टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरव गोस्वामी अपने चचेरे भाई आकाश गोस्वामी के साथ शाही के कुल्छा गांव निवासी मनोज से मिलने गए थे। वहां से वापस आते वक्त गौरव के साथ मनोज भी आ गया। यहां आकर सभी ने मनोज के दोस्तों लकी लभेडा, आकाश राठौर से मुलाकात की।

    इसके बाद सभी दोस्तों ने साईं किशोर होटल पर खाना खाया। खाना खाकर लौटते वक्त सेटेलाइट पर एक ऑटो चालक अनस (मुलायम) से उनकी कहासुनी हो गई। जिससे गुस्साए अनस गुस्सा गया और उसने आगे आने पर देख लेने की धमकी दी।

    जब सभी दोस्त ईसाइयों की पुलिया पर पहुंचे तो वहां ऑटो चालक अनस अपने साथियों नैतिक सोनकर, बिहारी सोनकर, राजा, अभय, शेखर, समीर चंदन व कुछ अज्ञात लोगों के साथ खड़ा था। सभी ने उन्हें रोककर और मारपीट शुरू कर दी।

    ऑटो चालक अनस के कहने पर बिहारी ने तमंचा निकाला और फायर कर दिया। जिसकी गोली गौरव की आंख में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में प्राथमिकी लिख कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।