बरेली में ठंड से हो रहे हालात खराब, अंधेरा होते ही सड़क पर पसरने लगता है सन्नाटा, जाने मौसम का हाल
Bareilly Weather Forecast मिजाज की तरह रोजाना मौसम में बदलाव हो रहा है। दिन में गुनगुनी धूप जहां लोगों को राहत पहुंचा रही है। वहीं रात में सर्दी से ल ...और पढ़ें

बरेली, जेएनएन। Bareilly Weather Forecast : मिजाज की तरह रोजाना मौसम में बदलाव हो रहा है। दिन में गुनगुनी धूप जहां लोगों को राहत पहुंचा रही है। वहीं, रात में सर्दी से लोगों की हालत खराब हो रही है। इससे रात में शहर की सड़कों पर दस बजे के बाद से सन्नाटा पसरना शुरू हो जाता है। रात के दौरान घरों से निकलने वाले लोगों को खासी सर्दी का एहसास हुआ। शहर के प्रमुख स्थानों पर रात भर अलाव जलते रहे लेकिन लोगों को सर्दी से राहत देने के लिए नाकाफी था।
19 दिसंबर से न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से कम रहा। मंगलवार को पारा चार डिग्री के नीचे चला गया था लेकिन बुधवार को 0.5 डिग्री का सुधार होने के बाद 4.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं, दिन में धूप खिलने की वजह से अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है।
मौसम में आए बदलाव के बारे में पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. आरके सिंह ने बताया कि अभी शीतलहर में मामूली रूप से कमी आएगी। उन्होंने संभावना जताई है कि 26 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय मामूली रूप से कोहरा रहेगा। उन्होंने कहा कि 27, 28, 29 दिसंबर में पश्चिम विक्षोभ आने की संभावना है। इससे हल्की बरेली समेत आसपास के जिलों में मामूली रूप से बारिश हो सकती है। हालांकि, दिन में खिली धूप ने लोगों को सर्दी से काफी राहत दी।
चाय और काफी की चुस्कियां बढ़ीं
सर्दी बढ़ने के साथ ही चाय और काफी की चुस्कियां भी बढ़ गई हैं। घरों से लेकर दुकानों, ढाबों तक चाय की चुस्कियां लेने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई।
अलाव
शहर में शाम ढलते ही नगर निगम की ओर लगवाए गए अलाव जलते नजर आए। शहर में रेलवे जंक्शन के बाहर, सेटेलाइट बस अड्डा, चौकी चौराहा, श्यामगंज पुल के पास, पुराना रोडवेज बस अड्डा, जिला अस्पताल, बीसलपुर चौराहा, डेलापीर चौराहा, मंडी समिति समेत तमाम स्थानों पर अलाव जलते नजर आए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।