Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchayat Elections: बरेली पंचायत चुनाव मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित, 14 अगस्त से घर-घर होगी गणना

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 12:09 PM (IST)

    Panchayat Elections जिला निर्वाचन अधिकारी ने बरेली में पंचायत चुनाव के लिए मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया है। 18 जुलाई से विलोपन और प्रिंटिंग का काम शुरू होगा जिसके बाद बीएलओ घर-घर जाकर गणना करेंगे। ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त से 22 सितंबर तक किए जा सकते हैं। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 15 जनवरी 2026 को होगा।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले में मतदाता पुनरीक्षण का काम 18 जुलाई से शुरू होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने मंगलवार को इस बाबत कार्यक्रम जारी कर दिया। उन्होंने समय सारिणी के अनुसार पुनरीक्षण का काम पूरा कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 18 जुलाई से 13 अगस्त तक किसी भी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन एवं मतदाता सूची के प्रिंट करने का काम किया जाएगा। फिर 14 अगस्त से 29 सितंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना व सर्वेक्षण का काम करेंगे। वह एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी अर्ह व्यक्तियों के नाम सूची में शामिल करेंगे।

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम

    14 अगस्त से 22 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने का समय रहेगा। फिर 23 से 29 सितंबर तक ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जांच कराई जाएगी। 30 सितंबर से छह अक्टूबर तक निर्वाचन गणना पत्रक के आधार पर परिवर्तन, संशोधन एवं विलोपन की तैयारी सूची सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा की जाएगी। सात अक्टूबर से 24 नवंबर तक ड्राफ्ट नामावलियों को कंप्यूटर पर दर्ज किया जाएगा।

    14 अगस्त से बीएलओ घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण करेंगे

    25 नवंबर से चार दिसंबर तक निर्वाचक नामावलियों के कंप्यूटरीकरण के बाद मतदान केंद्र, स्थल का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन आदि की मैपिक होगी। पांच दिसंबर को अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

    छह दिसंबर से 12 दिसंबर तक दावे व आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 15 जनवरी 2026 को निर्वाचन नामवलियों का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन होगा।

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस दौरान सार्वजनिक अवकाश पर भी संबंधित कार्यालय में काम होगा। एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य में सहयोग की अपील लोगों से की है।

    comedy show banner