Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजिलेंस की टीम ने आठ घरों में पकड़ी 26 किलोवाट की बिजली चोरी, मीटर के साथ ऐसे कर रहे थे खेल

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 05:24 PM (IST)

    बरेली के चनेहटा गांव में विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर आठ घरों में बिजली चोरी पकड़ी। कुछ लोग अतिरिक्त केबल डालकर तो कुछ मीटर बाइपास कर बिजली चोरी कर रहे थे। सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। विजिलेंस की इस कार्रवाई से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। पहले भी फरीदपुर में बिजली चोरी पकड़ी गई थी जिसके बाद एक कर्मी निलंबित हुआ था।

    Hero Image
    चनेहटा के आठ घरों में पकड़ी 26 किलोवाट की बिजली चोरी। जागरण

    जागरण संवाददाता, बरेली । कैंट थाना क्षेत्र के गांव चनेहटा में अतिरिक्त केबल डालकर पोल से बिजली चोरी करने की शिकायत शासन तक पहुंची थी। विजिलेंस की टीम ने बुधवार को गांव में छापेमारी कर आठ घरों में 26 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी। कुछ लोग अतिरिक्त केबल डालकर पोल से बिजली चोरी कर रहे थे, जबकि कुछ लोग मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करते पकड़े गए। सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीओ विजिलेंस मीनाक्षी शर्मा के निर्देशन में प्रभारी उप निरीक्षक प्रवर्तन दल द्वितीय धर्मेंद्र सिंह, अवर अभियंता सुजीत आरक्षी उत्तरा कुमारी, अमित, विपिन कुमार, अर्जुन सिंह की टीम ने चनेहटा पहुंची। उपभोक्ता वकील के घर पोल पर अतिरिक्त केबल डालकर पांच किलोवाट की बिजली चोरी की जा रही थी।

    ऐसे कर रहे थे बिजली चोरी

    संजीव के घर मीटर बाइपास कर पांच किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। रसूल बख्श के घर भी मीटर बाइपास कर तीन किलोवाट की बिजली चोरी की जा रही थी। जबकि निसार अहमद के घर अतिरिक्त केबल डालकर पोल से तीन किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। इसी तरह अफसर अली के घर अतिरिक्त केबल डालकर तीन किलोवाट, फिरोज के घर मीटर बाइपास कर तीन किलोवाट, अहमद बख्श के घर मीटर बाइपास कर दो किलोवाट और खुर्शीद के घर के मीटर बाइपास कर दो किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई।

    विजिलेंस की छापेमारी से मची खलबली

    विजिलेंस की छापेमारी से बिजली चोरी करने वालों में खलबली मची रही। टीम ने केबल जब्त कर सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विजिलेंस ने बीते 28 अगस्त को कस्बा फरीदपुर में विद्युत विभाग में टीजी-टू कर्मी सलीम शाह और उसके दो पुत्रों मोहम्मद नसीम, मोहम्मद फईम के घर चोरी की बिजली से चलते दो ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर पकड़ा था। इस प्रकरण में टीजी-टू कर्मी को विभाग ने निलंबित किया है।

    एसडीओ और अवर अभियंता की अभी जांच कराई जा रही है। सीओ विजिलेंस मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि चनेहटा में बिजली चोरी की शिकायतें मिलने पर टीम भेजकर कार्रवाई की गई है। आठ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner