Bareilly University : रुहेलखंड यूनिवर्सिटी का Paper Leak Proof प्लान, यूपी के नौ जिलों में बनाए 33 नोडल सेंटर
Bareilly University बरेली यूनिवर्सिटी ने इस बार पेपर लीक न हो इसके लिए फुल प्रूफ प्लान बनाया है। जिसके तहत रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने यूपी के नौ जिलों में 33 नोडल सेंटर बनाए है। जहां वह अपने गोपनीय पत्र रखेगा।

बरेली, जागरण संवाददाता। Bareilly University : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय (Rohilkhand University) ने स्नातक द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा (Semester Exam) का संशोधित शेड्यूल जारी करने के बाद विवि ने इसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं शुचितापूर्ण कराने के लिए भी तैयारी पूरी कर ली है। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने का मामला प्रकाश में आया था।
इस बार पेपर लीक न हो इसके लिए नौ जिलों में कुल 33 महाविद्यालयों को नोडल सेंटर बनाए हैं। द्वितीय सेमेस्टर एवं अन्य प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की सम सेमेस्टर 2022 की परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय द्वारा दिए जाने वाले गोपनीय पत्र व शील्ड लिफाफों को प्राप्त कराये जाने के लिए नोडल सेंटर्स का गठन किया है।
परीक्षा केंद्र के प्राचार्य, केंद्राध्यक्ष अपने केंद्र से संबंधित नोडल केंद्र से गोपनीय पत्र प्राप्त कर परीक्षा समाप्ति के बाद प्रत्येक दशा में शाम छह बजे तक (अपवाद को छोड़कर) उत्तर पुस्तिकाओं के सील्ड संबंधित नोडल केंद्र पर जमा करेंगे।
परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि नोडल केंद्र अपने से संबद्ध स्ववित्त पोषित महाविद्यालयों के परीक्षा केंद्रों को प्रत्येक पाली की परीक्षा के लिए एक घंटे पहले विश्वविद्यालय की ओर से दिए गए गोपनीय पत्राें के सील्ड लिफाफे देकर आवश्यक कार्रवाई पूरी करेंगे।
33 महाविद्यालयों को बनाया गया नोडल सेंटर
बरेली: बरेली कालेज, गन्ना उत्पादक महाविद्यालय बहेड़ी, खंडेलवाल कालेज आफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलाजी, राजेंद्र प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मीरगंज, राजकीय महाविद्यालय फरीदपुर, डा. राममनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय आंवला।
बदायूं: राजकीय महाविद्यालय बदायूं, दमयंती राज आनंद राजकीय महाविद्यालय बिसौली, एनएमएसएनदास कालेज बदायूं, गोविंद वल्लभपंत महाविद्यालय कछला।
पीलीभीत: उपाधि महाविद्यालय पीलीभीत, राजकीय महाविद्यालय बीसलपुर, गन्ना कृषक महाविद्यालय पूरनपुर।
शाहजहांपुर: स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय, गन्ना किसान डिग्री कालेज पुवायां, प्रेम किशन खन्ना राजकीय महाविद्यालय जलालाबाद
बिजनौर: वर्धमान कालेज बिजनौर, आरएसएम कालेज धामपुर, साहू जैन कालेज नजीबाबाद, गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय चान्दपुर स्याऊ
मुरादाबाद: जीएसडी कालेज सुरजननगर जयनगर ठाकुरद्वारा, हिंदू कालेज, डीएसएम कालेज कांठ, राजकीय महाविद्यालय भोजपुर
अमरोहा: रमाबाई अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय गजरौला, जेएसएच कालेज, राजकीय महाविद्यालय गंगेश्वरी रेहरा
सम्भल: एमजीएम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, एसएम कालेज चंदौसी, राजकीय महाविद्यालय गन्नौर
रामपुर: श्री गुरू तेग बहादुर साहिब राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर, राजकीय रजा पीजी कालेज, राजकीय महाविद्यालय स्वार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।