Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pilibhit Road Township में 2000 किसानों की खुलेगी किस्मत, मिलेगा चार गुणा अधिक मुआवजा

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 09:13 AM (IST)

    बरेली में पीलीभीत रोड पर बन रही टाउनशिप से 2000 से ज़्यादा किसानों की किस्मत खुलेगी। उन्हें भूमि के बदले सर्किल रेट से चार गुना मुआवज़ा मिलेगा। इसके लिए क्रय दर निर्धारण समिति का गठन हुआ है। 267 हेक्टेयर में बनने वाली इस योजना के लिए नौ गांवों से ज़मीन ली जाएगी। जल्द ही किसानों से सहमति लेकर ज़मीन खरीदने का काम शुरू होगा।

    Hero Image
    पीलीभीत रोड टाउनशिप के विकास के लिए नौ गांव के किसानों से भूमि ली जाएगी। जागरण

    जागरण संवाददाता, बरेली। शहर के पीलीभीत रोड टाउनशिप के विकास में दो हजार से अधिक किसानों की किस्मत खुलने वाली है। टाउनशिप में प्रभावित हो रहे किसानों को भूमि के बदले सर्किल रेट से चार गुणा प्रतिकर मिलेगा।

    इसके लिए क्रय दर निर्धारण समिति का गठन कर दिया गया है। जो जल्दी ही निर्णय लेगी। 267 हेक्टेयर में विकसित होने वाली इस योजना के लिए नौ गांव के किसानों से भूमि ली जाएगी। इसके लिए जल्द ही दर निर्धारण कर भूमि खरीदने का काम शुरू करने का दावा किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामगंगा नगर व ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के अब बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) पीलीभीत रोड पर नई टाउनशिप विकसित करने जा रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में क्रय दर निर्धारण समिति की बैठक के बाद किसानों से सहमति लेने की प्रक्रिया तेज कर दी है।

    कमेटी ने किसानों से संवाद कर भूमि खरीदने के लिए सहमति लेने का काम शुरू कर दिया है। विशेषज्ञों के अनुसार बीडीए की इस प्रस्तावित योजना में आ रहे किसानों को आवास विकास के शासनादेश-2015 के तहत जिलाधिकारी के सर्किल रेट से चार गुणा अधिक प्रतिकर मिलेगा।

    इसके लिए ग्रेटर बरेली आवासीय योजना को आधार बनाया जा रहा है। जिसमें किसानों को भूमि के बदले चार गुणा मुआवजा मिली थी। नई टाउनशिप में बड़ा बाइपास से सटे नौ गांव के 267 हेक्टेयर भूमि को चिह्रित किया गया है।

    ग्रेटर बरेली में 1745 किसानों से खरीदी भूमि, बांटा 1152 करोड़ प्रतिकर

    बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए. के अनुसार पीलीभीत रोड नई टाउनशिप के लिए नवरात्र के पहले भूमि खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उससे पहले किसानों से सहमति लिया जा रहा है।

    बताया कि बीडीए ने बीते दो वर्ष में अन्य प्राधिकरणों के सापेक्ष में सबसे अधिक भू-अर्जन किया है। ग्रेटर बरेली टाउनशिप के लिए मोहनपुर, अहरोला, नवदिया झादा, वालीपुर अहमदपुर, कचौली, कंथरी व इटौआ बेनीराम की 224 हेक्टेयर भूमि के लिए 1745 किसानों को 1152.42 करोड़ मुआवजा वितरण किया गया। बताया कि ग्रेटर बरेली आवासीय योजना से बाहर छूटे किसान भी अब प्राधिकरण में आकर भूमि खरीदने की अपील कर रहे। इसको लेकर मंथन किया जा रहा है।

    पीलीभीत रोड टाउनशिप के विकास के लिए क्रय दर निर्धारण समिति गठित की गई है। नई टाउनशिप में दो हजार से अधिक किसानों को प्रतिकर वितरित किया जाएगा, इसके लिए समिति की ओर से निर्णय लिया जाएगा। यह योजना शहर के विस्तारीकरण में अहम भूमिका निभाएगी।

    डा. मनिकंडन ए., बीडीए उपाध्यक्ष