Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    CM Dashboard Ranking: सीएम डैशबोर्ड रैकिंग में श्रावस्ती दूसरे नंबर पर, पहले स्थान पर इस जिले ने मार ली बाजी

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 09:25 PM (IST)

    बरेली जिले को विकास कार्यों के मूल्यांकन में सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में प्रथम स्थान मिला है। श्रावास्ती और शाहजहांपुर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। डीएम अविनाश सिंह के कुशल नेतृत्व में बरेली ने यह उपलब्धि हासिल की है पहले जिला रैंकिंग में 14वें स्थान पर था। डीएम ने टीम भावना से काम करने के लिए सभी को बधाई दी है।

    Hero Image
    सीएम डैशबोर्ड रैकिंग में शीर्ष पर बरेली जिला।

    जागरण संवाददाता, बरेली। जिले में होने वाले विकास कार्यों की सतत निगरानी करने के साथ ही समय के अनुसार मूल्यांकन, अनुश्रवण और समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रतिमाह सीएम डैश बोर्ड रैंकिंग जारी की जाती है। इस बार जुलाई की रैंकिंग में जिले को प्रथम स्थान मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं प्रदेश में दूसरे स्थान पर श्रावास्ती, तीसरे स्थान पर शाहजहांपुर जिला रहा। इसके अलावा जारी रैकिंग में बरेली मंडल में शामिल बदायूं जिले ने 30वां और पीलीभीत ने 36वां स्थान प्राप्त किया है।

    सीएम डैशबोर्ड पर इंटीग्रेटेड विभागों की सेवाओं, योजनाओं, परियोजनाओं में विभिन्न स्तरों के अधिकारियों की ओर से प्रत्येक माह किए गए विकास कार्यक्रमों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी रैंकिंग तय की जाती है। सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर प्रत्येक माह रैकिंग निर्गत की जाती है।

    जुलाई की रैंकिंग में जनपद बरेली को विकास कार्यक्रमों में प्रदेश में प्रथम और राजस्व कार्यक्रमों में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। संयुक्त रैंकिंग में भी जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। डीएम अविनाश सिंह ने जब जिले की कमान संभाली थी तो जिला ओवरआल रैकिंग में 14वें स्थान पर था।

    डीएम के निर्देशन, लगन, मेहनत की वजह से ओवरआल रैंकिंग में प्रदेश को पहला स्थान मिला। डीएम ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसी प्रकार टीम भावना से काम करते हुए विकास व राजस्व कार्यक्रमों की प्रगति में निरंतर गति बनाये रखें, जिससे कि जिले का नाम शीर्ष पर बना रहे।