Bareilly Toppers List: स्टेट टॉपर लिस्ट में बरेली की तोबा खान, डिंपल और रिया का नाम शामिल, प्रशंसा बनी जिला टॉपर
बरेली जिले की तीन छात्राओं ने इंटरमीडिएट की स्टेट टॉपर लिस्ट में स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। तोबा खान ने 96% अंक प्राप्त कर प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया डिंपल मौर्या ने 95.80% अंक प्राप्त कर छठा स्थान प्राप्त किया और रिया सोमवंशी ने 95.20% अंक प्राप्त कर नौंवा स्थान प्राप्त किया। प्रशंसा ने हाईस्कूल में जिला टॉप किया है जिन्होंने 96% अंक प्राप्त किए हैं।

जागरण संवाददाता, बरेली। सर्वोदय जन कल्याण इंटर कॉलेज खेड़ा की छात्रा तोबा, डिंपल रिया ने इंटर के स्टेट टॉपर लिस्ट में पांचवा, छठा और नौंवा स्थान प्राप्त कर बरेली जिले का मान बढ़ाया है। छात्रा तोबा खान ने 500 में से 480 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। तोबा को कुल 96% अंक मिला है।
छात्रा डिंपल मौर्या ने 500 में से 479 अंक प्राप्त कर प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया है। डिंपल मौर्या ने 95.80% अंक प्राप्त किया है। छात्रा रिया सोमवंशी ने प्रदेश में नौंवा स्थान प्राप्त किया है। रिया ने 500 में से 476 अंक प्राप्त किए हैं। रिया सोमवंशी के 95.20% अंक हैं।
तूबा खान इंटरमीडिएट और प्रशंसा हाईस्कूल में जिला टॉपर
भमोरा के खेड़ा स्थित सर्वोदय जनकल्याण इंटर कॉलेज की छात्रा तूबा खान ने इंटरमीडिएट परीक्षा में जिला टॉप किया है। उन्होंने 96 प्रतिशत अंक पाए हैं। उनके स्कूल की ही डिंपल मौर्य दूसरे और रिया सोमवंशी तीसरे स्थान पर रही हैं। डिंपल को 95.80 प्रतिशत और रिया को 95.20 प्रतिशत अंक मिले हैं।
वही, हाईस्कूल में आंवला स्थित भारत जी सरस्वती इंटर कॉलेज की छात्रा प्रशंसा ने जिला टॉप किया है। उन्होंने 96 प्रतिशत अंक पाए हैं। इसी स्कूल के कृष्ण कुमार 95.83 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे और खेड़ा के सर्वोदय जनकल्याण इंटर कॉलेज के छात्र शेखर राठौर ने 95.50 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में तीसरा स्थान पाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।